मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिट वेबकूफ: क्या नल के पानी में पाया जा रहा है ये पारदर्शी कीड़ा?

फिट वेबकूफ: क्या नल के पानी में पाया जा रहा है ये पारदर्शी कीड़ा?

पीने के पानी में पारदर्शी कीड़ा? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच.

फिट
फिट
Updated:
पीने के पानी में पारदर्शी कीड़ा? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच.
i
पीने के पानी में पारदर्शी कीड़ा? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच.
(फोटो: फिट)

advertisement

दावा

पिछले कुछ साल से एक पारदर्शी जीव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि ये पानी में पाया जाने वाला कीड़ा है, जो दूसरे देशों से भारत में आ चुका है. कई मैसेज में सलाह दी गई है कि पानी वाले कीड़े से बचने के लिए पानी को उबालकर और अच्छी देखकर पीएं.

क्या है ये पानी वाला कीड़ा?

(फोटो: Mie Prefecture Fisheries Research Institute)

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में जो तस्वीर है, वो किसी दूसरे देश से आया कीड़ा नहीं बल्कि एक समुद्री जीव है, जो ईल, समुद्री ईल और सुपरऑर्डर एलोपोमोर्फ के दूसरे मेंबर्स का लार्वा है. ईल अपने जीवन की शुरुआत अंडों से फ्लैट और ट्रांसपैरेंट लार्वा के तौर पर करते हैं, जिसे लेप्टोसेफली कहते हैं.

लेप्टोसेफली ग्लास ईल में तब्दील होता है, ग्लास ईल एल्वर में, एल्वर से यलो ईल और फिर सिल्वर ईल विकसित होता है.(फोटो: विकिपीडिया)

चूंकि मादा ईल अंडे देने समुद्र में ही आती है, जहां वो लाखों की तादाद में अंडे देती है. नर ईल अपने शुक्राणु छोड़कर इन्हें निषेचित करते हैं. इन अंडों से लार्वा निकलते हैं, इन्हीं पारदर्शी लार्वा को लेप्टेसेफली कहते हैं.

नल के पानी में लेप्टोसेफली की आशंका न के बराबर

Africa Check वेबसाइट ने इसी साल इस दावे को गलत ठहराते हुए एक्सपर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि ईल के लार्वा समुद्र में पाए जाते हैं. इसके अलावा नदी या तालाब से पानी की सप्लाई से पहले प्यूरिफिकेशन प्रोसेस ही इनसे निजात के लिए काफी है.

इसीलिए विशेषज्ञों के मुताबिक ये समुद्र में ही पाए जाते हैं और इनके पीने के पानी में आने की आशंका न के बराबर होती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीने के पानी को लेकर न बरतें लापरवाही

भले ही आपके नल के पानी में ईल के लार्वा मिलने की आशंका न के बराबर हो, लेकिन ये बात सही है कि पीने का पानी पूरी तरह से साफ होना चाहिए. आपको पानी पीने से पहले उसे अच्छी तरह जरूर देखना चाहिए. वहीं पानी को उबाल कर उसमें मौजूद रोगाणु, वायरस और बैक्टीरिया का खात्मा किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Sep 2019,04:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT