मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या 2025 तक टीबी का उन्मूलन कर सकेगा भारत?

क्या 2025 तक टीबी का उन्मूलन कर सकेगा भारत?

पिछले साल के मुकाबले 35 हजार बढ़ी टीबी के मरीजों की तादाद.

फिट
फिट
Updated:
साल 2018 में नवंबर तक देश में टीबी के मरीजों की तादाद बढ़कर 18.62 लाख हो गई है
i
साल 2018 में नवंबर तक देश में टीबी के मरीजों की तादाद बढ़कर 18.62 लाख हो गई है
(फोटो: AP)

advertisement

भारत में टीबी के बढ़ते मामले सरकार के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. साल 2018 में नवंबर तक देश में टीबी के मरीजों की तादाद बढ़कर 18.62 लाख हो गई है, जो पिछले साल 18.27 लाख थी.

मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह जल्दी शिनाख्त करने वाली जांच व्यवस्था के विस्तार, प्राइवेट और सामुदायिक भागीदारी वाले संस्थानों में देखभाल के इच्छुक मरीजों के साथ जुड़ना है.
अश्विनी कुमार चौबे, स्वास्थ्य राज्यमंत्री

सरकार की 2025 तक टीबी को खत्म करने की रणनीति का जिक्र करते उन्होंने बताया कि इसके लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (National Strategic Plan-NSP) 2017-2025 बनाई गई है, जो खास तौर पर उन क्षेत्रों पर ध्यान देगी जहां से टीबी के अधिक मामले आते हैं.

इस योजना में मरीजों की जल्द से जल्द जांच, मरीज को मदद दिए जाने के साथ गुणवत्ता वाली दवाएं और इलाज मुहैया कराना शामिल है.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि टीबी से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आने के बावजूद इसका उन्मूलन एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. वहीं कई देश 2030 तक टीबी के उन्मूलन के लिए अभी भी पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं.

टीबी को रोकने और नियंत्रित करने के लिए एक मिला-जुला प्रयास जरूरी है, जिसमें डॉक्टरों की अहम भूमिका है. शुरुआत में ही टीबी की पहचान और बेहतर इलाज से इसे आगे फैलने से रोका जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(इनपुट: भाषा और आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Dec 2018,02:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT