मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट के कैंसर से निपटने में हल्दी हो सकती है फायदेमंद: विशेषज्ञ

पेट के कैंसर से निपटने में हल्दी हो सकती है फायदेमंद: विशेषज्ञ

हल्दी को पेट का कैंसर रोकने या उससे निपटने में मददगार पाया गया है.

आईएएनएस
फिट
Updated:
आयुर्वेद में होता आ रहा है हल्दी का इस्तेमाल.
i
आयुर्वेद में होता आ रहा है हल्दी का इस्तेमाल.
(फोटो: iStock)

advertisement

कर्क्यूमा लॉन्गा (हल्दी के पौधे) की जड़ों से निकले करक्यूमिन को पेट का कैंसर रोकने या उससे निपटने में मददगार पाया गया है.

फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो (यूनिफैस्प) और फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा (उफ्पा) के रिसर्चर्स ने ब्राजील में ये जानकारी दी.

करक्यूमिन के अलावा, हिस्टोन गतिविधि को संशोधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूसरे यौगिकों में कोलकेल्सीफेरोल, रेस्वेराट्रोल, क्वेरसेटिन, गार्सिनॉल और सोडियम ब्यूटाइरेट (डाइटरी फाइबर के फरमेंटेशन के बाद आंत के बैक्टीरिया द्वारा उत्पादित) प्रमुख थे.

वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड इंटरनेशनल के पेट के कैंसर संबंधी आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में हर गैस्ट्रिक कैंसर के करीब 9,52,000 नए मामले सामने आते हैं, जिसमें लगभग 7,23,000 लोगों की जान चली जाती है (यानी 72 प्रतिशत मृत्यु दर).

भारत में, पेट के कैंसर के लगभग 62,000 मामलों का हर साल निदान किया जाता है (अनुमानित 80 प्रतिशत मृत्यु दर के साथ).

पेट का कैंसर: लक्षण

इस बारे में हेल्थ केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ के के अग्रवाल ने कहा, ‘पेट का कैंसर कई वर्षों में धीरे-धीरे विकसित होता है, इसलिए शुरुआत में कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं. सामान्य लक्षणों में भूख कम होना, वजन में कमी, पेट में दर्द, अपच, मतली, उल्टी (रक्त के साथ या बिना उसके), पेट में सूजन या तरल पदार्थ का निर्माण और मल में रक्त आना शामिल हैं.’

डॉ अग्रवाल के मुताबिक इन लक्षणों में से कुछ का इलाज किया जाता है क्योंकि वे दिखाई देते हैं और गायब हो जाते हैं, जबकि अन्य लक्षण उपचार के बावजूद जारी रहते हैं. रोग की उच्च दर के लिए तनाव, धूम्रपान और एल्कोहल जिम्मेदार हो सकते हैं. स्मोकिंग विशेष रूप से इस स्थिति की आशंका को बढ़ाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत में कई जगहों पर, आहार में फाइबर सामग्री कम रहती है. अधिक मसालेदार और मांसाहारी भोजन के कारण पेट की परत में सूजन हो सकती है, जिसे अगर छोड़ दिया जाए तो कैंसर हो सकता है.
डॉ के के अग्रवाल

डॉ अग्रवाल ने कहा, "पेट के कैंसर के लिए पर्याप्त फॉलो-अप और पोस्ट-ट्रीटमेंट देखभाल की आवश्यकता होती है, इसलिए नियमित जांच के लिए स्वास्थ्य टीम के संपर्क में रहना महत्वपूर्ण है. पहले कुछ वर्षों के लिए, स्वास्थ्य टीम से हर 3 से 6 महीने में मिलने की सिफारिश की जाती है, उसके बाद सालाना मिला जा सकता है. हालांकि, पेट के कैंसर के निदान के बाद जीवन तनावपूर्ण हो जाता है, लेकिन सही उपचार, जीवनशैली में बदलाव और डॉक्टरों व शुभचिंतकों के समर्थन से, मरीज ठीक हो सकता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Apr 2019,05:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT