मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टाइप 2 डायबिटीज से निपटने के लिए क्या करें?

टाइप 2 डायबिटीज से निपटने के लिए क्या करें?

भारत में 25 साल से कम उम्र के हर चार लोगों में से 1 वयस्क को टाइप 2 डायबिटीज है.

आईएएनएस
फिट
Updated:
डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.
i
डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.
(फोटो: iStock)

advertisement

एक स्टडी के मुताबिक विटामिन C की खुराक लेने से डायबिटीज रोगियों का दिनभर में बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद मिल सकती है.

रिसर्च से ये पता चला है कि विटामिन C टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में ब्लड प्रेशर को कम करता है, जिससे दिल भी दुरुस्त रहता है.

सच तो ये है कि शारीरिक तौर पर सक्रिय रहना, अच्छी डाइट, दवाएं और जरूरत के हिसाब से देखभाल टाइप 2 डायबिटीज को मैनेज करने के लिए जरूरी है. कुछ लोगों को दवा के साथ भी अपने ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है.

यह ध्यान देने वाली बात है कि भारत में 25 साल से कम उम्र के हर चार लोगों में से 1 (25.3 प्रतिशत) वयस्क को टाइप 2 डायबिटीज है.

टाइप 2 डायबिटीज में क्या होता है?

टाइप 2 डायबिटीज में शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता है और इस स्थिति को इंसुलिन रेजिस्टेंस कहा जाता है.

पेंक्रियाज पहले इसके लिए अतिरिक्त इंसुलिन बनाता है. हालांकि, समय के साथ, यह खून में शर्करा को सामान्य लेवल पर रखने के लिए पर्याप्त नहीं बना पाता है.

हालांकि इसकी इसकी सटीक वजह के बारे में नहीं पता है, लेकिन ये कई फैक्टर्स के कारण हो सकता है. कुछ ट्रिगर जेनेटिक वजहों के कारण पहले से तय होते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डायबिटीज के रिस्क फैक्टर्स

मोटापा

मोटापे के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों में इंसुलिन रेजिस्टेंस और डायबिटीज होने का खतरा रहता है.(फोटो: iStock)

मोटापे के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों में इंसुलिन रेजिस्टेंस और डायबिटीज होने का खतरा रहता है. जो लोग मोटे हैं, उनके शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में इंसुलिन का उपयोग करने की क्षमता पर दबाव बढ़ जाता है. इससे टाइप 2 डायबिटीज हो सकती है.

किसी व्यक्ति के शरीर में जितने अधिक वसायुक्त ऊतक होते हैं, उसकी कोशिकाएं उतनी ही अधिक प्रतिरोधी होती हैं.

अनहेल्दी खानपान

(फोटो: iStock)

हेल्दी डाइट आम तौर पर अनहेल्दी डाइट के मुकाबले ज्यादा महंगी होती है. कम पोषक तत्वों वाले सस्ते भोजन आसानी से मिल जाने की वजह से टाइप 2 मधुमेह की वैश्विक महामारी में इजाफा होता है.

सब्जी, ताजे फल, साबुत अनाज और असंतृप्त वसा जैसे टाइप 2 मधुमेह के जोखिम को कम करने वाले खाद्य पदार्थों की व्यापक रूप से उपलब्धता और दाम कम किए जाने की जरूरत है.

लाइफस्टाइल

डायबिटीज होने में लाइफस्टाइल की भी प्रमुख भूमिका होती है.

टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण

टाइप 2 मधुमेह के लक्षण समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होते हैं. जैसे:

  • बहुत भूख और प्यास लगना
  • बार-बार पेशाब लगना
  • वजन कम होना
  • थकान
  • धुंधला दिखना
  • इंफेक्शन
  • घाव देर से भरना
  • कुछ जगहों पर स्किन का काला पड़ना

टाइप 2 डायबिटीज को ऐसे मैनेज करें

1. एक्सरसाइज करें

हर दिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि बहुत फायदेमंद है.(फोटो: iStock)

व्यायाम अधिक से अधिक करें. व्यायाम के बहुत सारे फायदे होते हैं, जिनमें वजन बढ़ना, ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करना और दूसरी स्थितियां शामिल हैं.

हर दिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि बहुत फायदेमंद है.

2. हेल्दी खाना खाएं

हेल्दी खाना लें. (फोटो: iStock)

साबुत अनाज, फल और सब्जियों से भरपूर आहार शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है. रेशेदार भोजन यह सुनिश्चित करेगा कि आप लंबी अवधि के लिए पेट भरा महसूस करें और किसी भी तरह का अनहेल्दी खाने की ख्वाहिश को रोके. जितना हो सके, प्रोसेस्ड और रिफाइंड फूड से बचें.

3. शराब के सेवन से बचें

शराब के सेवन को सीमित करें और स्मोकिंग छोड़ दें. बहुत अधिक शराब से वजन बढ़ सकता है. इससे आपका ब्लड प्रेशर और ट्राइग्लिसराइड लेवल बढ़ सकता है.

धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान न करने वालों की तुलना में मधुमेह का दोगुना रिस्क रहता है. इसलिए, इस आदत को छोड़ना एक अच्छा विचार है.

अपने जोखिम कारकों को समझें. ऐसा करना आपको जल्द से जल्द निवारक उपाय करने और जटिलताओं से बचने में मदद कर सकता है.

(ये लेख पद्मश्री डॉ के.के अग्रवाल ने लिखा है. डॉ के.के. अग्रवाल हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Mar 2019,10:26 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT