advertisement
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में डॉक्टरों ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी है. 18 जून को प्राइवेट हॉस्पिटल- मायो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(MIMS) के 20 से ज्यादा डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफे के लिए आवेदन किया है. ये सभी वेतन नहीं मिलने, तरीके से ड्यूटी नहीं लगाने और मैनेजमेंट के बुरे रवैये से नाराज हैं. डॉक्टरों का आरोप है कि इसे लेकर कई बार परेशानी भी जाहिर की. इसके बावजूद उनकी मांगों को लेकर ध्यान नहीं दिया गया.
यूनाइटेड रेजिडेंट एंड डॉक्टर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश प्रेसिडेंट और इसी हॉस्पिटल में काम कर रहे डॉक्टर नीरज मिश्रा ने फिट से बातचीत की.
उन्होंने इस्तीफे की वजह बताई-
डॉक्टरों ने इस्तीफे के 3 बड़े कारण गिनाए हैं.
मायो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कोविड डेडिकेटेड लेवल 3 हॉस्पिटल है. हॉस्पिटल के करीब 10 अलग-अलग डिपार्टमेंट से डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले ऑप्थेल्मोलॉजी डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर राकेश शर्मा ने फिट को बताया-
फिट ने हॉस्पिटल डीन डॉक्टर जेके दास से इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जाननी चाही. उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और कहा कि मैनेजमेंट से बात करने के बाद कल ही वो इस बारे में कुछ बोल सकते हैं.
बता दें, देशभर में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर के बीच हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की खामियां साफ-साफ नजर आ रही हैं. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं, पर्याप्त वेंटिलेटर्स नहीं हैं. क्विंट फिट ने आपको कई ऐसी रिपोर्ट दिखाई जिसमें आप हालात का अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि देश के कई हिस्सों में 'कोरोना वॉरियर्स' भी अब प्रदर्शन के मूड में आ गए हैं.
हाल ही में सैलरी को लेकर दिल्ली के प्रतिष्ठित कस्तूरबा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मास रेजिग्नेशन का अल्टीमेटम दिया था और अब सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी से ये मामला सामने आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined