मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन लजीज डिशेज के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं खास

इन लजीज डिशेज के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं खास

शेफ रणवीर बरार की ये रेसिपीज आपके अपनों को जरूर पसंद आएंगी.

रणवीर बरार
फिट
Updated:
क्या आप इस वैलेंटाइन डे पर लजीज रेसिपी की तलाश कर रहे हैं. शेफ रणवीर बरार की इन रेसिपी को ट्राई करें.
i
क्या आप इस वैलेंटाइन डे पर लजीज रेसिपी की तलाश कर रहे हैं. शेफ रणवीर बरार की इन रेसिपी को ट्राई करें.
(फोटो: Kellogg India)

advertisement

क्या आप इस वैलेंटाइन डे पर ऐसी रेसिपी की तलाश कर रहे हैं, जिसे देख कर ही मुंह में पानी आ जाए? अगह हां, तो शेफ रणवीर बरार की ये रेसिपीज आपके अपनों को जरूर पसंद आएंगी.

चॉको टिरामिसु

बनाने में समयः 20 मिनट

2 लोगों के लिए

चॉको टिरामिसु (फोटो: Kellogg India) 

सामग्री

  • 2 कप पिसा हुआ चॉको
  • 1/2 कप मस्करपोन पनीर (इटालियन क्रीम पनीर)
  • 2 बड़े चम्मच फ्रेश क्रीम
  • ⅓ कप गाढ़ा दही
  • 1 ½ बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच चीनी

बनाने का तरीका

  1. एक कटोरी में मस्करपोन, फ्रेश क्रीम, चीनी की चाशनी और दही को एक साथ तब तक मिलाते रहें, जब तक ये बिल्कुल हल्का और फ्लफी न हो जाए
  2. चुटकी भर कॉफी पाउडर मिलाएं
  3. आधे कप पानी में कॉफी पाउडर और चीनी को गाढ़ा होने तक उबालें
  4. इसके ठंडा होने के बाद कॉफी चॉकोज क्रम्बल बनाने के लिए इसे पीसे हुए चॉकोज पर पतली परत के रूप में फैलाएं
  5. अब जिस बाउल या कप में इसे परोसना है, उसमें चॉकोज क्रम्बल और मस्करपोन को एक के बाद एक लेयर में अरेंज करें
  6. इसके ऊपर कॉफी पाउडर डालें

म्यूसली वाला गाजर हलवा

बनाने में समयः 60 मिनट

2 लोगों के लिए

म्यूसली के साथ गाजर हलवा(फोटो: Kellogg India)

सामग्री

  • 1 कप म्यूसली
  • 4 बड़ी गाजर
  • ¼ कप) चीनी
  • 1 टी स्पून इलायची पाउडर
  • 4 कप दूध
  • 3 बड़ा चम्मच खोआ
  • 2 बड़ा चम्मच घी

बनाने का तरीका

  1. एक सॉस पैन में घी गरम करें
  2. कद्दूकस किए हुए गाजर को घी में 5 मिनट तक तल लें
  3. इसे 5 मिनट तक ढक कर पकाएं
  4. दूध डालने के बाद अगले 20 मिनट तक और पकाएं
  5. इसके बाद इसमें खोया को भी अच्छी तरह मिलाएं
  6. अब चीनी, इलायची पाउडर और म्यूसली डालें
  7. इसे 7-8 मिनट तक पकने दें
  8. अब इसे गर्मा-गरम परोसें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

म्यूसली, केले का पैनकेक

बनाने में समयः 20 मिनट

2 लोगों के लिए

मूसली, केले वाला पैन केक (फोटो: Kellogg India)

सामग्री

  • 1/2 कप म्यूसली
  • 1 कप मैदा
  • 1 केला
  • 2 बड़ा चम्मच घी
  • ¾ टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • देसी खजूर वाले गुड़ की चाशनी
  • पानी

बनाने का तरीका

  1. क्रश की हुई म्यूसली, मैश किया हुआ केला, मैदा और बेकिंग पाउडर के साथ पानी मिलाकर मीडियम गाढ़ा मिक्सचर तैयार कर लें
  2. इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए छोड़ दें
  3. अब कलछी भर मिक्सचर को नॉन स्टिक पैन में डाल लें
  4. पैन केक के किनारों पर चम्मच से घी डालें, इसे एक तरफ से पकाएं
  5. इसे पलटें और 3-4 मिनट के लिए पकाएं
  6. देसी खजूर वाले गुड़ की चाशनी के साथ परोसें

(शेफ रणवीर बरार ने ये रेसिपी Kellogg India के लिए तैयार की है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Feb 2019,02:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT