मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निपाह वायरस से बचने के लिए सोशल मीडिया के नुस्खों पर ना करें यकीन

निपाह वायरस से बचने के लिए सोशल मीडिया के नुस्खों पर ना करें यकीन

केरल में रविवार इस वायरस से 16 मौतें हो गईं.

आशा रितु
फिट
Published:
फोटो: iSTOCK)
i
null
फोटो: iSTOCK)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अच्छी बात है, लेकिन व्हाट्सएप पर आए हर मैसेज को बगैर जाचें दूसरे को फारवर्ड करना नुकसानदेह हो सकता है. मामला राजनीति से जुड़ा हो या हेल्थ से आपको सोशल मीडिया पर ढेरों राय और सुझाव मिल जाएंगे, लेकिन क्या इन सबपर अमल करना सही है?

आजकल निपाह वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर लोग इस वायरस से बचने के लिए कई ऐसे नुस्खे बता रहे हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि रातरानी की पत्तियों का काढ़ा वायरस के लिए दवा की तरह कारगर है, लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है.

व्हाट्सएप पर इस तरह भ्रम फैलाने वाले मैसेज की भरमार है. व्हाट्सएप

निपाह का अभी तक कोई इलाज नहीं है

निपाह से निपटने के लिए अभी तक कोई टीका या इलाज नहीं मिला है, इस बीमारी में मृत्यु दर लगभग 70 प्रतिशत है.

केरल में इस वायरस से करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा है कि जिन 18 मरीजों में निपाह पॉजिटिव मिला था.ये उन्हीं मे से 16 मरीज हैं जो नहीं बच पाये बाकी 2 की तबीयत में कुछ सुधार हो रहा है.

निपाह के लिए वैक्सिनेशन?

निपाह के लिए अभी तक कोई टीका या उपचार नहीं है,  (फोटो: iStockphoto
इस महामारी से लड़ने के लिए दवाओं को अभी तैयार किया जा रहा है, लेकिन इन्हें तैयार करने में पांच साल लगेंगे.

हरऋंगार और रातरानी की पत्तियां

(फोटो: iStockphoto)      

आइए अब व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे मैसेज की बात करें. जो तकरीबन हर किसी के पास भेजा जा रहा है.. बायोमेडिकल एंड फार्माकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अन्य पेपर में कहा गया है कि 'हरसिंगार या रातरानी से गुस्सा, बुखार, ब्रोंकाइटिस, गठिया, त्वचा रोग, हेपेटिक विकार, बवासीर और बहुत से रोगों में उपयोगी है.

लेकिन क्या ये निपाह वायरस के खिलाफ आपकी मदद कर सकते हैं?

दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ अश्विनी सेतिया कहते हैं.

किसी भी दवा का उपयोग शुरू करने से पहले उसका प्रयोग करके उसे जांचा जाता है. ताकी इसका प्रभाव साबित हो पाए. लेकिन इस बीमारी  के लिए ऐसा कोई परीक्षण नहीं किया गया हैं. हालांकि नाइट-जैसमीन को बुखार और डेंगू के लिए उपयोगी माना गया है, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह निपाह वायरस के खिलाफ भी मददगार साबित होगा.

तो क्या निपाह वायरस के खिलाफ दवा के रूप में इस तरह के एक मिश्रण को इस्तेमाल किया जाना चाहिए डॉ अश्विनी सेतिया का मानना

है कि ऐसा दावा करना गलत है.

इस मिश्रण में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें (रात चमेली पत्तियां, काली मिर्च, नींबू) नुकसान नहीं करने वाली हैं. लेकिन यह समझना जरूरी है. कि इस तरह के मिश्रण सिर्फ इम्यूनिटी बूस्टर की तरह इस्तेमाल की जा सकती हैं. लेकिन इलाज के लिए नहीं इस्तेमाल की जा सकती हैं. आयुर्वेद में आमतौर पर इस तरह के काढ़े का इस्तेमाल बॉडी से टौक्सिन निकालने के लिए किया जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तो वेबकूफ ना बनें

एक होते हैं बेवकूफ और दूसरे होते हैं वेबकूफ, वेबकूफ वो होते हैं जो सोशल मीडिया की सभी जानकारी को बगैर किसी जांच पड़ताल सच मान लेते हैं. इसलिए वेबकूफ बनने से अच्छा है की सही जानकारी दूसरों तक पहुंचाएं.

ये भी पढ़ें-

वीडियो | NIPAH वायरस के फैलने के क्या हैं कारण, क्या है बचाव

(मीडिया के इनपुट से)

(सोशल मीडिया पर आने वाली एक कहानी पर यकीन नहीं है और उसकी सच्चाई चेक करना चाहते हैं? हमें WebQoof@TheQuint.com पर भेजें और हम आपके लिए इसकी जांच करेंगे)

(क्या आपने अभी तक FIT के न्यूज़लेटर की सदस्यता ली है? यहां क्लिक करें और सीधे अपने इनबॉक्स में अपडेट प्राप्त करें।)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT