मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पापड़ि का Weight Gain चैलेंज: वजन बढ़ाने के लिए वर्कआउट 

पापड़ि का Weight Gain चैलेंज: वजन बढ़ाने के लिए वर्कआउट 

‘मुझे लगता था कि वर्क आउट से वेट कम होता है, लेकिन ऐसा नहीं है.’

पापड़ि दास
फिट
Updated:
वजन बढ़ाने के लिए वर्कआउट
i
वजन बढ़ाने के लिए वर्कआउट
(फोटो: इरम गौर\फिट)

advertisement

कैमरा: शिव कुमार मौर्य, अतहर राथेर, अभय शर्मा, सुमित बडोला और अभिषेक रंजन

ग्राफिक्स एंड आर्ट: इरम गौर और आर्णिका काला

वीडियो एडिटिंग: दीप्ति रामदास

(मेरा नाम पापड़ि दास है और मैंने दो महीने में अपना वजन बढ़ाने का चैलेंज लिया है! 'मैं वजन क्यों बढ़ाना चाहती हूं' से लेकर इस चैलेंज को पूरा करने के लिए मैंने क्या-क्या किया, ये जानने के लिए नीचे दिए तीन लिंक पर क्लिक करें.)

5वां और 6ठां हफ्ता

“क्या खुद को शीशे में देखकर अच्छा लगता है?”

क्या आपको ऐसा लगता है कि आपका थेरेपिस्ट की ओर से ये सवाल किया जाएगा? मेरी फिटनेस ट्रेनर वेसन जैकब ने मुझसे यही सवाल किया.

मैं फिटनेस ट्रेनर के पास इसलिए पहुंची थी क्योंकि सिर्फ बैलेंस्ड डाइट से मेरा वजन नहीं बढ़ने वाला था, मुझे वर्कआउट करने के भी जरूरत थी.

मैंने कभी जिम में पसीना नहीं बहाया था. मुझे लगता था कि वर्क आउट से वेट कम होता है. लेकिन मुझे खुशी है कि न्यूट्रिशनिस्ट रुपाली दत्ता और उसके बाद फिटनेस ट्रेनर वेसना जैकब ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी.

वर्क आउट से न सिर्फ अतिरिक्त फैट बर्न होता है, बल्कि इससे शरीर को प्रोटीन ब्रेक कर मसल बनाने में भी मिलती है.
वेसना जैकब
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वजन और ताकत में अंतर

दिल्ली में रहने वाली फिटनेस गुरु और कई बुक लिखी चुकी वेसना जैकब, ये समझना चाहती थीं कि मैं वजन बढ़ाना क्यों चाहती हूं. मेरी बॉडी फैट एनालिसिस से ये भी पता किया गया कि मुझे अपने शरीर का कितना प्रतिशत फैट बर्न करने की जरूरत है. (हां, अंडरवेट लोगों के शरीर में भी अनवॉन्टेंड फैट हो सकता है.)

वजन बढ़ाने के लिए वर्क आउट

फिर मेरी एक्सरसाइज रूटीन शुरू हुई. मेरी स्ट्रेंथ और मूवमेंट का पता लगाने के लिए शुरुआत में मुझसे कुछ सिंपल एक्सरसाइज कराई. इसके बाद ये बताया गया कि मुझे कौन-कौन से वर्कआउट करने हैं.

मुझे रिफॉर्मर एक्सरसाइज, ट्रैम्पोलिन, वुंडा चेयर और वेट-लिफ्टिंग करनी थी.

ये रिफॉर्मर है.(फोटो: Amazon.com)

मैंने 1 किलो वजन उठाने से शुरुआत की, फिर धीरे-धीरे वजन बढ़ाया. मैंने 2 किलो वजन उठाकर स्क्वाट और दूसरे एक्सरसाइज भी किए. आखिरी हफ्ते डम्बेल भी उठाया. वेसना ने मुझसे ये साफ कर दिया था कि मेरे लिए उसका लक्ष्य वेट गेन नहीं बल्कि स्ट्रेंथ गेन है.

वुंडा चेयर ऐसा दिखता है.(फोटो: Amazon.com)

मैं हफ्ते के हर दूसरे दिन वेसना के स्टूडियो जा रही थी क्योंकि हमारे पास सीमित वक्त था और बहुत कुछ पूरा करना था.

क्या मुझे इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी? हां, मैंने बहुत पसीना बहाया, लेकिन फिर मुझे मजा आने लगा.

(फोटो: Giphy)

हालांकि पहले हफ्ते मैं बहुत ज्यादा थकी और यहां तक कि दर्द और क्रैम्प के कारण काम से छुट्टी भी लेनी पड़ी, लेकिन बाद में सब ठीक होने लगा.

दो हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद मेरा वजन 1.5 kg बढ़ा.

(पापड़ि के Weight Gain चैलेंज का अपडेट पाने के लिए @FitHindi और @PapriTweets को फॉलो करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Jun 2019,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT