advertisement
वही पुराना सवाल कि वजन कम करने के लिए क्या ज्यादा जरूरी है, डाइट या एक्सरसाइज?एक्सपर्ट हमें इस बात पर यकीन दिलाते हैं कि वजन कम करने के लिए डाइट एक्सरसाइज करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है.
एक स्टडी के अनुसार हमारा खानपान, टहलने और रेगुलर एक्सरसाइज जैसे फिजिकल एक्टिविटी करने से कहीं ज्यादा अहम है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी वजह ये है कि एक्सरसाइज करने से भूख में इजाफा होता है. खासकर लंबे वक्त तक धीरज के साथ किए जाने वाली एक्सरसाइज या वेट लिफ्टिंग आपके वजन कम करने के इरादों को तहस-नहस कर सकती है.
स्टडी बताती है कि लगभग 10 प्रतिशत कैलोरी हम जो खाना खाते हैं, उसे पचाने से बर्न हो जाती है. लगभग 10 से 30 प्रतिशत तक शारीरिक सक्रियता से खत्म होती है.
न्यूट्रिशनिस्ट लीजा ड्रेयर ने सीएनएन से बात करते हुए बताया:
इस बात से सहमत योग एक्सपर्ट जुबिन अत्रे कहते हैं कि सदियों से सुंदरता के मानकों में बहुत बदलाव आया है और कई तरह की प्रैक्टिस और फिटनेस से जुड़े आइडिया आए और गए हैं.
हालांकि, अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो शायद आप अपना ध्यान आप क्या खा रहे हैं, नींद कैसी ले रहे हैं, आपका मेटाबोलिक रेट, शरीर में पानी की मात्रा, प्रोटीन इनटेक, आपका दिन कैसा रहा और रोजाना की एक्टिविटी लेवल पर देना चाहें.
जुबिन कहते हैं कि डाइट पर कभी पूरी तरह ध्यान नहीं दिया जा सकता है, कभी-कभी बस अपने आप को इसकी महत्ता के बारे में शिक्षित करना ही वजन कम करने के लिए काफी होता है.
अगर स्लिम बॉडी, पतली कमर या अपने शरीर से जुड़ी कोई दिली ख्वाहिश रखते हैं, तो फुल-बॉडी वर्कआउट आजमाएं और हेल्दी-क्लीन डाइट लें.
होलिस्टिक एक्सपर्ट वेस्ना जैकब कहती हैं:
अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज में इन्वेस्टिगेटर अलेक्सई क्रावित्ज कहते हैं कि प्रोफेशनल एथलीट्स को छोड़कर एक आम व्यक्ति 5 से 15 प्रतिशत तक अपनी रोजाना की कैलोरी एक्सरसाइज से बर्न करता है.
क्रावित्ज कहते हैं:
यह यकीनन ताकत, मांसपेशियों और लचीलेपन के लिए जरूरी है. ये दिल से जुड़ी बीमारियों, डायबिटीज सहित कई बीमारियों को मैनेज करने में मदद कर सकता है. हालांकि ड्रेयर इस तरफ ध्यान दिलाते हैं कि एक्सरसाइज वजन घटाने में मदद कर सकती है, लेकिन फिर भी डाइट ज्यादा अहम लाइफस्टाइल फैक्टर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Apr 2019,12:46 PM IST