advertisement
टमाटर दिखने में जितना सुंदर होता है उतना ही स्वास्थ्य लिए फायदेमंद भी. ये खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है. कैंसर, हार्ट, प्रेगनेंसी से लेकर स्किन से जुड़ी बीमारियों तक को टमाटर से ठीक किया जा सकता है. हम आपको टमाटर से जुड़े ऐसे कुछ फायदे बताने जा रहे हैं, जो आपकी सेहत को बेहतर बनाने के काम आ सकते हैं.
टमाटर का रस का स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. टमाटर का रस हमारी स्किन की रंगत तो निखारता ही है. मुहांसों को भी रोकता है. यही नहीं टमाटर के रस के इस्तेमाल से रोम छिद्र (पोर्स) को बंद करने में मदद मिलती है और ये सीबम से मुक्ति दिलाता है. टमाटर ऑयली स्किन पर बहुत तेजी से काम करता है.
कैसे बनाएं फेस पैक:- टमाटर के रस को निचोड़कर खीरे के रस के साथ मिलाएं , चेहरे पर लगाएं फिर कुछ मिनट के बाद धो लें. ये ऑयली स्किन को बैलेंस करने का बेहतरीन तरीका है.
टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे अल्फा-लिपोइक एसिड, लिकोपीन, कोलीन, फॉलिक एसिड, बीटा-केरोटीन और ल्यूटेन, प्रोस्टेट कैंसर के आपकी रक्षा करते हैं. कई रिसर्च में पाया गया है कि ऐसे लोग जो हफ्ते में 10 या इससे ज्यादा टमाटर का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा दूसरे लोगों के मुकाबले कम होता है.
इतना ही नहीं टमाटर में पाया जाने वाला बीटा-केरोटीन कोलोरेक्टल कैंसर से हमारी रक्षा करता है. टमाटर का ज्यादा सेवन फेफड़ों और पेट के कैंसर की रोकथाम करता है. कोशिश करें कि घर पर ही टमाटर का साल्सा डिप बनाएं, यह बाजार की अपेक्षा हेल्दी होता है.
टमाटर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक होते हैं. एक स्वस्थ शिशु के लिए प्रेग्नेंट महिला को प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों और विटामिन्स की जरूरत होती है, जिसके लिए टमाटर सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है. विटामिन सी मां और बच्चें दोनों को स्वस्थ रखने का काम करता है, जो टमाटर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. प्रेगनेंट महिला को टमाटर सैंडविच या कम सोडियम वाला खाना डाइट में देना चाहिए.
टमाटर हड्डियों को मजबूत बनाता है.टमाटर में विटामिन k पाया जाता है और कैल्शियम पाए जाते हैं जो कि उन्हें मजबूत करने के साथ-साथ उन्हें रिपेयर भी करने में मदद करते हैं.
टमाटर फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी और कोलीन से भरपूर होता है इसलिए ये आपके दिल का खास ख्याल रखता है. पोटेशियम की ज्यादा मात्रा के लिए हमें इसका सेवन सलाद और पास्ता के रूप में करना चाहिए.
टमाटर शुगर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. डायबिटीज की समस्या से पीड़ित मरीज रोज सलाद में टमाटर खा कर अपनी शुगर कंट्रोल कर सकते हैं क्योंकि टमाटर में क्रोमियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. हर रोज एक खीरा और एक टमाटर खाने से डायबिटीज के रोगी को लाभ मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Aug 2018,02:02 PM IST