मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब नींद में होता है लकवे का एहसास, जानिए क्या है स्लीप पैरालिसिस

जब नींद में होता है लकवे का एहसास, जानिए क्या है स्लीप पैरालिसिस

स्लीप पैरालिसिस में कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि आपको किसी ने बांध रखा है.

सुरभि गुप्ता
फिट
Updated:
स्लीप पैरालिसिस में कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि आपका शरीर जकड़ चुका है
i
स्लीप पैरालिसिस में कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि आपका शरीर जकड़ चुका है
(फोटो: iStock)

advertisement

आधी रात को अचानक आपकी नींद खुलती है. ऐसा लगता है कि आपके आसपास कोई मौजूद है. आप हिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन शरीर का कोई अंग हिला नहीं पाते हैं. डर लगता है, चीखना चाहते हैं, लेकिन आवाज ही नहीं निकलती. ऐसा लगता है, जैसे किसी ने आपको कसकर बांध रखा है, आप जकड़े या जमे हुए हैं.

जी हां, जिसके साथ ऐसा होता है, डर की वजह से उसके मन में बुरी शक्ति से लेकर भूत-प्रेत न जाने कैसे-कैसे ख्याल आ जाते हैं. पर हकीकत ये है कि थोड़ी देर के लिए महसूस होने वाली इस कंडिशन को स्लीप पैरालिसिस कहते हैं.

स्लीप पैरालिसिस जो नींद और जागने के बीच वो अवस्था है, जिसमें आपको लकवा मारने जैसा एहसास होता है. ऐसा कुछ सेकेंड से लेकर कुछ मिनटों तक हो सकता है.

स्लीप पैरालिसिस में आखिर होता क्या है?

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी वेक्सनर मेडिकल सेंटर में साइकियाट्रिस्ट और स्लीप मेडिसिन स्पेशलिस्ट रीता औद स्लीप पैरालिसिस को समझाने के लिए लिखती हैं:

सभी स्लीप साइकिल के दो हिस्से होते हैं: रैपिड-आई मूवमेंट (REM) और नॉन-रैपिड-आई मूवमेंट स्लीप.

सभी स्लीप साइकिल के दो हिस्से होते हैं(फोटो: iStock)

पहले भाग नॉन-REM में आप धीरे-धीरे नींद के तीन चरणों से गुजरते हैं. हर स्टेज के साथ आपकी सांसें एक लय में होती जाती हैं और आप नींद में जाने लगते हैं, यहां तक कि शोर में भी.

इसके बाद REM स्लीप आती है, जब आप सपने देखते हैं. इस दौरान, ग्लाइसिन नाम का एक न्यूरोट्रांसमीटर आपके शरीर को लकवे के अस्थाई स्टेज में डालने में मदद करता है.

REM स्लीप में आपका शरीर अनैच्छिक मांसपेशियों को मूव कर सकता है, जैसे कि सांस लेने के लिए डायाफ्राम, लेकिन आपके हाथ, पैर और दूसरी स्वैच्छिक मांसपेशियों को नहीं. इस वजह से आप सिर्फ सपने देखते हैं, सपने में जो दिख रहा है, उसके मुताबिक कुछ कर नहीं पाते.

नींद के REM फेज में हम खुद से किसी भी तरह की कोई मसल एक्टिविटी नहीं कर पाते क्योंकि हमारा दिमाग उस दौरान हमें अस्थाई तौर पर पैरलाइज्ड कर देता है.

अगर आप अचानक REM नींद से जागते हैं, तो ग्लाइसिन की मदद से होने वाले पैरालिसिस का प्रभाव जारी रह सकता है, भले ही आप होश में हों. इस दौरान ऐसा हो सकता है कि आप कुछ सेकेंड से कुछ मिनटों तक हिल न पाएं.
रीता औद, साइकियाट्रिस्ट और स्लीप मेडिसिन स्पेशलिस्ट, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी वेक्सनर मेडिकल सेंटर

कुछ लोगों को स्लीप पैरालिसिस के दौरान कई तरह का भ्रम भी हो सकता है. जैसे किसी की मौजूदगी का एहसास होना.

REM स्लीप के दौरान सांस लेने में शामिल मांसपेशियों की गतिविधि में कमी आ जाती है, जो मोटर न्यूरॉन्स में रुकावट की वजह से होता है. 

स्लीप पैरालिसिस का अनुभव काफी डरावना और कन्फ्यूजिंग हो सकता है, खासकर तब, जब आप आपने कोई बुरी सपना देखा हो.

स्लीप पैरालिसिस होता क्यों है?

ये सभी लक्षण नींद की जड़ता (inertia) के कारण होते हैं - नींद में शामिल शारीरिक तंत्र इससे प्रभावित होते हैं कि आप जाग चुके हैं.

ये ऐसी किसी भी चीज के कारण हो सकता है जिसकी वजह से आप बार-बार जागने लगते हैं (जैसे कोई पुराना दर्द, नशीली चीजें लेना, बार-बार बाथरूम जाना, बुरे सपने आना).

अगर आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं या जिंदगी के बुरे अनुभवों से गुजर रहे हैं, तो आपके स्लीप पैरालिसिस से गुजरने की ज्यादा आशंका होती है. जैसे, पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) वाले लोगों में स्लीप पैरालिसिस ज्यादा देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर 10 में से 4 लोगों को स्लीप पैरालिसिस हो सकता है. ये कंडिशन आमतौर पर सबसे पहले किशोरावस्था में महसूस होती है. लेकिन ये किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है. ये परिवार में भी चल सकता है.

वो फैक्टर्स जो स्लीप पैरालिसिस से जुड़े हो सकते हैं:

  • नींद की कमी
  • सोने का अनियमित पैटर्न
  • स्ट्रेस या बाईपोलर डिसऑर्डर जैसी मानसिक अवस्था
  • पीठ के बल सोना
  • नींद की दूसरी दिक्कतें जैसे नार्कोलेप्सी या रात को पैर में ऐंठन
  • कुछ दवाइयों का इस्तेमाल
  • नशीली चीजों का सेवन

क्या करें?

आमतौर पर हर किसी को 7 से 8 घंटे सोना चाहिए.(फोटो: iStock)
  • सबसे पहले उस कारण को दूर करना जरूरी है, जो आपको बार-बार नींद से जागने पर मजबूर करता है.
  • जिन्हें कोई सदमा लगा है, उन्हें साइकोथेरेपी से फायदा हो सकता है.
  • ज्यादातर लोगों के लिए नींद को नियमित करना ही सबसे बेहतर तरीका हो सकता है. आपको कब सोना है और कब जागना है, इसका एक टाइम निर्धारित कर लें.
  • पर्याप्त नींद लें क्योंकि ज्यादातर लोग कम नींद लेते हैं. आमतौर पर हर किसी को 7 से 8 घंटे सोना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों को 9 घंटे नींद की जरूरत होती है, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सिर्फ 6 या 7 घंटे की ही नींद चाहिए होती है.
स्लीप पैरालिसिस अपने आप में आपके लिए उतना नुकसानदायक नहीं है. ऐसा बेहद कम होता है कि स्लीप पैरालिसिस का संबंध किसी गहरी मानसिक समस्या से हो. लेकिन बार-बार ऐसा होना नींद की किसी दिक्कत से जुड़ा हो सकता है जैसे नार्कोलेप्सी. ऐसे में डॉक्टर को दिखाना जरूरी हो जाता है.

इसलिए अगर आप अक्सर स्लीप पैरालिसिस महसूस करते हैं, इस वजह से आपको चिंता होने लगी है, इसके कारण बार-बार आपकी नींद टूट जाती है या इस वजह से दिनभर थकान लगती है, तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Jan 2019,03:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT