advertisement
नियमित रूप से योग करने से तमाम फायदे होते हैं, ये बात साफ है. कई तरह के योग और अभ्यास के जरिए हम अपने दिमाग और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. इसी तरह का एक योग है योग निद्रा. इसे आध्यात्मिक नींद भी कहा जा सकता है. ये सोने और जागने के बीच की अवस्था होती है. इसे जमीन पर लेटकर किया जाता है. इन दिनों योग की ये मुद्रा काफी पॉपुलर हो रही है.
जब आप योग निद्रा सीख रहे होते हैं, तो शुरू-शुरू में आपको नींद आ सकती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि योग निद्रा के दौरान आपको पूरी तरह सोना नहीं है. मन को एकाग्र रखते हुए आपको अपने शरीर की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखनी है.
ये भी पढ़ें- योगा का शॉर्ट इतिहास: वेद से वेगास तक...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Jun 2018,05:54 PM IST