मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 गर्भपात कराने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

गर्भपात कराने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

गर्भपात के बारे में वह सारी जानकारी, जो आपको पता होना चाहिए

निकिता मिश्रा
फिट
Updated:
भारत में हर दो घंटे में एक महिला की मृत्यु असुरक्षित गर्भपात की वजह से होती है.
i
भारत में हर दो घंटे में एक महिला की मृत्यु असुरक्षित गर्भपात की वजह से होती है.
(फोटो: iStock)

advertisement

क्या आपसे लापरवाही हो गई? आप नशे में थीं? क्या कंडोम को लेकर कोई दुर्घटना हुई? क्या आपको मॉर्निंग-आफ्टर पिल के बारे में नहीं पता था? क्या आप पहली बार गर्भवती हुई हैं?

इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर एक महिला गर्भवती है और वह बच्चा नहीं चाहती.

गर्भ के 20 हफ्तों तक गर्भपात कराना भारत में कानूनी तौर पर मान्य है. इस सीमा को 24 हफ्तों तक बढ़ाने के लिए संसद में साल 2014 से विधेयक भी लंबित है.

गर्भ को खत्म करना एक महिला के जीवन की आम और साधारण घटना है. तो अगर आप भी किसी अनचाहे गर्भ के बारे में सोच कर परेशान हैं या फिर आप गर्भपात से जुड़ी टेक्नीकल बातें जानना चाहती हैं, तो फिर गर्भपात की इस आसान गाइड को जरूर पढ़िए क्योंकि भारत में हर दो घंटे में एक महिला की मृत्यु असुरक्षित गर्भपात की वजह से होती है.

सारे विकल्प जान लें

गर्भ से छुटकारा पाने के दो तरीके हैं. एक मेडिकल और दूसरा सर्जिकल.

पहले तरीके में आप गोली खाकर गर्भपात करती हैं और दूसरे तरीके में डॉक्टर आपके गर्भ को निकाल देता है. आप इनमें से कौन सा तरीका चुनेंगी, वह एक तो आपके गर्भ के समय पर निर्भर करता है. दूसरा आपकी अपनी वरीयता पर.

पहली तिमाही के दौरान किए गए गर्भपात सबसे सुरक्षित होते हैं और इनसे आने वाले समय में आपकी प्रजनन क्षमता पर कोई खतरा होने की आशंकाएं कम होती हैं.(फोटो: iStock)

1. मेडिकल अबॉर्शन

मेडिकल अबॉर्शन के दौरान गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है. इन गोलियों की वजह से गर्भाशय की लाइनिंग को नष्ट कर दिया जाता है, जिससे भ्रूण गर्भाशय से अलग हो जाता है और गर्भ खत्म हो जाता है.

इस दौरान mifepristone और misoprostol दो गोलियां लेनी होती हैं.
कैसे काम करता है मेडिकल अबॉर्शन?

स्टेप 1: अस्पताल या क्लीनिक सबसे पहले एक वजाइनल अल्ट्रासाउंड करता है, जिससे कि गर्भ की आयु व गर्भाशय की अवस्था के बारे में जाना जा सके. स्टमक सोनोग्राफ इस समय काम नहीं आता क्योंकि भ्रूण का आकार बेहद छोटा होता है, और उसे बाहरी जांच में नहीं देखा जा सकता.

स्टेप 2: अगर गर्भ की आयु 10 या 12 सप्ताह तक की होती है, तो मेडिकल अबॉर्शन एक सुरक्षित तरीका हो सकता है. (आदर्श स्थिति 10 सप्ताह के पहले की ही है.) गायनेकॉलोजिस्ट इस समय एक गोली खाने को देते हैं, जिससे गर्भाशय मुलायम हो जाए.

स्टेप 3: पहली गोली लेने के चौबीस घंटे बाद वापस अस्पताल जाना होता है. अगली गोली वजाइना में रखी जाती है.

मेडिकल अबॉर्शन के दौरान गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है (फोटो: Tumblr/@FuckinClassy)

स्टेप 4: अगले कुछ घंटों में आपको क्रैंप होंगे, जिससे भ्रूण गर्भाशय से बाहर आ सकेगा.

स्टेप 5: क्रैंप के साथ काफी खून भी निकलेगा, पर वह हीमोरेज नहीं होगा.

स्टेप 6: कुछ घंटों तक चलने वाली यह प्रक्रिया काफी दर्दनाक होती है. पूरे समय आप पसीना और चक्कर आने जैसा भी महसूस करेंगी. बेहतर होगा कि उस वक्त घर पर आपकी देखभाल के लिए कोई मौजूद हो.

स्टेप 7: डॉक्टर्स का कहना है कि भ्रूण के बाहर आने का पता आपको खुद लग जाएगा, ऐसे में खून निकलना अपने आप काफी हद तक कम हो जाएगा. यह प्रक्रिया 6 घंटे तक चल सकती है.

सावधानी

अगर अगले दो दिन तक खून निकलना बंद न हो, तो आपको तुरंत अपनी जांच कराने की जरूरत है क्योंकि इसका अर्थ है कि गर्भपात पूरी तरह नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. सर्जिकल अबॉर्शन

दो तरह के सर्जिकल अबॉर्शन में से आपकी डॉक्टर कौन सा आपके लिए चुनती है, यह आपके गर्भ की उम्र पर निर्भर करता है.
वैक्यूम एस्पिरेशन (15 सप्ताह तक)

5 से 10 मिनट की इस प्रक्रिया में भ्रूण को गर्भाशय से वैक्यूम सक्शन द्वारा निकाल लिया जाता है.

डाइलेशन एंड इवेकुएशन या डी&ई (15 से 24 सप्ताह तक)

यह भी वैक्यूम एस्पिरेशन की ही तरह है, पर इसमें गर्भाशय के द्वार को चौड़ा किया जाता है.

गर्भपात घर में करना चाहती हैं या अस्पताल में, यह आप पर निर्भर करता है(फोटो: iStock/Fit)

कैसे काम करती है सर्जिकल प्रक्रिया

स्टेप 1: वैक्यूम एस्पिरेशन 15 सप्ताह के गर्भ तक किया जा सकता है.

स्टेप 2: वजाइनल अल्ट्रासाउंड के लिए आपको 12 घंटे तक बिना कुछ खाए रहने के बाद क्लीनिक आना होगा.

स्टेप 3: प्रक्रिया की शुरुआत में आपको कई इंजेक्शन दिए जाएंगे.

स्टेप 4: एक लोकल या जनरल एनस्थीसिया देने के बाद आपके पांव बांध दिए जाएंगे ताकि गर्भाशय साफ नजर आ सके.

स्टेप 5: एक खास तरह की सिरिंज भ्रूण को बाहर निकाल देती है. अगर गर्भावस्था 15 सप्ताह के बाद की है, तो फोरसैप्स की मदद से गर्भाशय के द्वार को फैलाने के बाद सक्शन पंप की सहायता से भ्रूण को बाहर निकाला जाता है.

स्टेप 6: अगर प्रशिक्षित डॉक्टरों की मदद ली गई हो, तो दोनों ही तरह की सर्जिकल प्रक्रियाएं सुरक्षित हैं. पर आपको एंटीबायोटिक लेनी होंगी ताकि इंफेक्शन के खतरे से बचा जा सके.

स्टेप 7: अगले एक-दो घंटे तक आपको चक्कर महसूस हो सकते हैं, ऐसे में आपके साथ किसी विश्वसनीय व्यक्ति का साथ होना जरूरी है.

गर्भपात के बाद दोबारा गर्भवती हो सकती हैं आप

एक गर्भपात के बाद दोबारा गर्भवती होने की संभावनाओं पर चिंतित होना स्वाभाविक है, पर सच्चाई यह है कि अगर अनुभवी डॉक्टर की उपस्थिति में गर्भपात किया गया हो, तो खतरे की आशंका बेहद कम होती है.

दोबारा गर्भवती हो सकती हैं आप(फोटो: Tumblr/UCResearch)

अबॉर्शन के बाद कम से कम एक हफ्ते तक सेक्स न करें और एक महीने तक अगला बच्चा भी प्लान न करें. अबॉर्शन के दौरान आपका शरीर बहुत कुछ मैनेज करता है और दूसरी नई जिंदगी को पालने के लिए उसे थोड़ा आराम की जरूरत होती है.

(ये आर्टिकल सबसे पहले fit.thequint.com पर 27 जनवरी, 2016 को पब्लिश किया गया था.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Jan 2016,10:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT