मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia में Hepatitis के गंभीर और रहस्यमय स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया

Asia में Hepatitis के गंभीर और रहस्यमय स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया

Hepatitis का रहस्यमय स्ट्रेन 12 देशों में रिपोर्ट किया गया है, जिससे छोटे बच्चों में कम से कम 169 मामले सामने आए हैं

फिट
फिट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>WHO ने गंभीर हेपेटाइटिस के एक स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि की है</p></div>
i

WHO ने गंभीर हेपेटाइटिस के एक स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि की है

(फोटो:iStock)

advertisement

लगभग 200 बच्चों को प्रभावित करने वाली रहस्यमयी लिवर की बीमारी ने एशिया में दस्तक दे दी है. जापान में एक चार साल के बच्चे में यह देखा गया.

WHO ने पुष्टि की है कि एक बच्चे की गंभीर हेपेटाइटिस के रहस्यमयी स्ट्रेन से मौत हो गई है. WHO के मुताबिक यह स्ट्रेन अब 12 देशों में देखा जा रहा है.

UN ने शनिवार को कहा कि वह छोटे बच्चों में एक्यूट हेपेटाइटिस, जिसमें लिवर में सूजन की समस्या होती है, के 169 दुर्लभ मामलों से अवगत है. ये मामले करीब 12 देशों में देखे गए हैं. इनमें से 17 बच्चे इतने बीमार हो गए कि उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ी. एक बच्चे की मौत की खबर है.

ये देश हैं चपेट में

अधिकांश संक्रमण (114) यूके में हैं, इसके बाद स्पेन में 13 मामले दर्ज किए गए हैं, और 12 इजराइल में. इसका प्रकोप अमेरिका, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, इटली, फ्रांस, नॉर्वे, रोमानिया बेल्जियम और अब जापान में भी देखा जा रहा है.

स्वास्थ्य अधिकारी इस रहस्यमयी बीमारी की जांच कर रहे हैं, जिसने एक महीने से लेकर 16 साल तक के युवाओं को प्रभावित किया है, जब से स्कॉटलैंड में मामलों के एक समूह की पहचान की गई थी.

मामले और भी अधिक असामान्य हैं क्योंकि वे वायरस के पांच टिपिकल स्ट्रेनों, हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई, में से किसी से भी जुड़े नहीं हैं.

WHO के रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि संख्या बड़ी नहीं है, लेकिन परिणाम काफी गंभीर रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि देश निगरानी रखें. यह समझने के लिए काम चल रहा है कि क्या एडिनोवायरस अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन गया है, या यह किसी अन्य वायरस के साथ मिलकर समस्या पैदा कर रहा है. इन अन्य वायरसों में Sars-CoV-2, जो कोविड -19 का कारण बना, भी हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेपेटाइटिस के अज्ञात स्ट्रेन से बच्चों को परेशानी

हालांकि हेपेटाइटिस काफी आम है, स्वस्थ बच्चों में गंभीर हेपेटाइटिस के मामले साधारणतः नहीं देखे जाते हैं.

वैज्ञानिकों का मानना ​​​​है कि एक एडिनोवायरस, एक सामान्य वायरस जो सर्दी का भी कारण बन सकता है, एक्यूट हेपेटाइटिस के मामलों की लहर के पीछे हो सकता है. प्रभावित होने वाले बच्चों में से कम से कम 74 ने एडिनोवायरस संक्रमण के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है.

लेकिन जबकि एडिनोवायरस-41 ज्यादातर प्रतिरक्षा में अक्षम बच्चों में हेपेटाइटिस का कारण बनता है, पहली बार इसे स्वस्थ बच्चों में इस स्थिति का कारण बनते देखा गया है.

WHO के अनुसार, इस बीमारी का कोविड -19 टीकों से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि बीमार पड़ने वाले अधिकांश बच्चों का टीकाकरण नहीं किया गया था.

अन्य वैज्ञानिकों ने कहा कि महामारी के दौरान कम सामाजिक मिश्रण के परिणामस्वरूप कम प्रतिरक्षा इसका एक कारण हो सकता है.

हेपेटाइटिस के लक्षण

  • गहरे रंग का पेशाब

  • आंखों और त्वचा का पीला पड़ना

  • थकान

  • बुखार

  • भूख न लगना

  • जी मिचलाना

  • उल्टी

  • पेट में दर्द

  • हल्के रंग का मल

  • जोड़ों में दर्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Apr 2022,04:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT