advertisement
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने HIV के फर्स्ट-लाइन और सेकेंड-लाइन ट्रीटमेंट के लिए डॉल्यूटेग्रेवर (Dolutegravir-DTG) दवा के इस्तेमाल की सलाह दी है.
WHO ने इसके फायदे और रिस्क का आकलन करते हुए सभी एचआईवी पॉजिटिव पेशेंट, जिसमें HIV पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिलाएं भी शामिल हैं, के लिए इस दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया है.
दरअसल, कुछ इनिशियल स्टडीज में HIV पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिलाओं द्वारा डॉल्यूटेग्रेवर के इस्तेमाल से उनके बच्चे में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट (ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड में जन्मजात डिफेरक्ट) सामने आने की बात कही गई थी. इसके बाद कई देशों ने प्रेग्नेंट होने वाली महिलाओं को Dolutegravir की बजाए Efavirenz (EFV) लेने की सलाह दी.
ये भी सलाह दी गई है कि ड्रग के फायदे और नुकसान के बारे में पहले ही पेशेंट को सूचित किया जाना चाहिए, खासतौर से गर्भवती महिलाओं को ताकि वह दवाई को लेकर खुद फैसला ले सकें.
(इनपुट: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Jul 2019,11:26 AM IST