मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वजन कम करने के लिए अगर कीटो डाइट पर हैं, तो न करें ये गलतियां

वजन कम करने के लिए अगर कीटो डाइट पर हैं, तो न करें ये गलतियां

वजन कम करने के लिए कीटोजेनिक डाइट पर हैं? कहीं आप ये गलतियां तो नहीं कर रहे हैं.

विष्णु गोपीनाथ
फिट
Updated:
वजन कम करने के लिए काफी तेजी से लोग कीटोजेनिक डाइट अपना रहे हैं.
i
वजन कम करने के लिए काफी तेजी से लोग कीटोजेनिक डाइट अपना रहे हैं.
(फोटो:iStock)

advertisement

वजन कम करने के लिए काफी तेजी से लोग कीटोजेनिक डाइट अपना रहे हैं. मुझे इसके बारे में साल 2012 में पता चला और उसी समय से मैंने इसे अपना लिया. मैंने अपना एक तिहाई वजन इस डाइट से कम किया. मेरा वजन 120 किलोग्राम हुआ करता था. लेकिन कीटो डाइट अपनाने के बाद मेरा वजन 40 किलो तक कम हुआ और आज के समय में मैं 80 किलो का हूं.

मैंने महसूस किया है कि वजन कम करना आसान काम नहीं है. न ही यह तुरंत हो सकता है. लेकिन आज के समय में कीटोजेनिक डाइट इस काम में काफी मदद करता है. इस वजह से ये काफी पॉपुलर भी हुआ है. लेकिन इसके साथ कुछ सावधानी रखने की जरूरत होती है.

क्या है कीटोजेनिक डाइट?

कीटोजेनिक डाइट या कीटो डाइट हाई-फैट, सीमित प्रोटीन वाली डाइट है, जिसमें कार्बोहाइड्रेट बहुत कम या नहीं होता.

अगर आपने कीटोजेनिक डाइट शुरू किया है. बावजूद इसके आपका वजन कम नहीं हो रहा है. तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं.

आप पर्याप्त खाना नहीं खा रहे

अगर आप पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं खाएंगे तो आपका वजन कम नहीं हो सकता. (फोटो:iStock)

अगर आप पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं खाएंगे, तो आपका वजन कम नहीं हो सकता. दरअसल कीटोजेनिक हाई फैट और सीमित प्रोटीन वाला डाइट होता है. लेकिन इसमें कार्बोहाइड्रेट नहीं होता है या बहुत कम होता है.

प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फैट ये तीनों हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होता है. फैट और कार्बोहाइड्रेट्स एनर्जी देने का काम करते हैं. प्रोटीन शरीर को ताकत देने के साथ साथ-जरूरी अमीनो एसिड बनाने का काम करता है.

वजन कम करने के लिए एक तय मात्रा में प्रोटीन लेना भी बेहद जरूरी है. अगर आप कीटोजेनिक डाइट पर हैं, तो एक किलोग्राम वजन कम करने के लिए रोजाना कम से कम 1 ग्राम प्रोटीन लेना जरूरी है. बगैर प्रोटीन आपका पेट नहीं भरेगा. ऐसे में आपको शुगर की क्रेविंग होगी.

अगर आपको शुगर क्रेविंग होती है या दूसरे जंक फूड खाने का बहुत मन होता है, तो इसका मतलब है कि आप पर्याप्त प्रोटीन नहीं ले रहे. इसलिए पर्याप्त खाना खाएं और ये याद रखें कि शुगर से क्रेविंग शांत होती है जबकि प्रोटीन से आपकी भूख शांत होती है.

आप जरूरत से ज्यादा शुगर ले रहे हैं

चीनी की मात्रा तय करना जरूरी है.(फोटो:iStock)

किटोसिस आपके शरीर को स्टोर हुए फैट का इस्तेमाल करने देता है. यहां डाइट में फैट और कार्बोहाइड्रेट के रोल को समझना जरूरी है. जहां प्रोटीन बिल्डिंग ब्लॉक है, वहीं फैट और कार्बोहाइड्रेट एनर्जी देते हैं. इसे इस तरह समझ सकते हैं कि अगर प्रोटीन किसी मशीन का पार्ट है, तो फैट और कार्बोहाइड्रेट उस मशीन को चलाने के लिए फ्यूल.

अगर आप अपने शरीर में ज्यादा फैट जमा नहीं करना चाहते हैं, तो शुगर इनटेक सीमित करना होगा.

अगर आप कीटोजेनिक डाइट को फॉलो कर रहे हैं और अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो रोजाना 15 ग्राम से ज्यादा चीनी न खाएं.

आपका शरीर प्राकृतिक रूप से फैट ही बर्न करता है, लेकिन अगर आप उसे शुगर का विकल्प भी दे रहे हैं, तो सबसे पहले हमारा शरीर एनर्जी के लिए शुगर का ही इस्तेमाल करेगा. इससे आपके शरीर में फैट जमा होगा और आपका वजन कम होना मुश्किल होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आप ज्यादा फैट का इस्तेमाल कर रहे हैं

आप आपने खाने में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा प्रतिदिन 30-50 ग्राम तक ही रखें.(फोटो:iStock)

बहुत ज्यादा फैट लेना कीटोजेनिक डाइट नहीं है. बिल्कुल नहीं.

अगर आप ज्यादा फैट वाले फूड आइटम का इस्तेमाल करेंगे, तो आपका वजन कम होना काफी मुश्किल है. आप इस बात का खास ध्यान रखें कि रोजाना आपको 15 ग्राम से अधिक चीनी का इस्तेमाल नहीं करना है. साथ ही रोज के खाने में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी 30-50 ग्राम तक ही रखनी होगी.

अगर आपने कीटोजेनिक डाइट शुरू कर दिया है, तो फैट या कार्बोहाइड्रेट वाले फूड आइटम का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

अगर आप ज्यादा फैट वाले आइटम रोजाना खा रहे हैं, तो फिर आप ये नहीं कह सकते कि आप कीटोजेनिक डाइट पर हैं क्योंकि ऐसा कहने या करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.

आपकी इन आदतों की वजह से आपका वजन कभी कम नहीं हो पाएगा. इसलिए अगर आप कीटो डाइट पर हैं, तो इसे सही तरीके से फॉलो करे.

आप बहुत जल्दी हार मान गए हैं

हो सकता है कि कि आपको सिर में दर्द हो या थकावट का अनुभव हो.(फोटो:iStock)

कीटोजेनिक डाइट की शुरुआत में, आपको थोड़ी थकान सी लगेगी क्योंकि शरीर में एनर्जी के लिए शुगर की बजाए फैट बर्न होता है. शुरुआत में सिर्र दर्द और थकावट आम है, लेकिन तभी जब आप पर्याप्त फैट नहीं ले रहे हों या बहुत कम प्रोटीन ले रहे हों.

आप इसे डाइट चेंज के रूप में नहीं देखकर अपने लाइफस्टाइल को चेंज करने के रूप में लें. सकारात्मक नजरिये से अगर आप इसका पालन करेंगे तो बहुत जल्द आपको इसका सही असर दिखने लगेगा.

एक और बात कि वजन किसी इंसान के सही स्वास्थ्य की निशानी नहीं होती है क्योंकि एक ही वजन वाले दो लोगों की शारीरिक संरचनाएं अलग-अलग हो सकती है.

समान वजन वाले दो इंसान के शरीर में फैट की मात्रा अलग-अलग हो सकती है. इसलिए किसी और के वजन से अपनी तुलना मत करें.

अगर आपने वजन कम करने का फैसला कर लिया है, तो आप अपने मकसद पर डटे रहें. नियमित रूप से कीटोजेनिक डाइट का इस्तेमाल करें और ऊपर बताई गई गलतियों को करने से बचें. निश्चित रूप से आप अपने मकसद में कामयाब होंगे.

(विष्णु गोपीनाथ द क्विंट में काम करने वाले पत्रकार हैं. यह ब्लॉग उनके खुद के वजन कम करने और डाइट के निजी अनुभव पर आधारित है. फिट आपको सलाह देता है कि आप किसी डॉक्टर/ न्यूट्रिशनिस्ट से परामर्श लेने के बाद ही किसी तरह की डाइट शुरू करें. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Jun 2018,12:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT