मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिप्रेशन से बचना है तो अपनाइए ये आसान टिप्स

डिप्रेशन से बचना है तो अपनाइए ये आसान टिप्स

डिप्रेशन से बचने के लिए कुछ आसान से तरीके से आप खुशहाल और सेहतमंद जिन्दगी बिता सकते हैं

द क्विंट
फिट
Published:
(फोटो:istock)
i
(फोटो:istock)
null

advertisement

भागदौड़ भरी जिंदगी, पैसे कमाने की होड़ और बढ़ते काम का बोझ. इस सब के बीच लोगों को अपने बारे में सोचने तक का वक्त नहीं मिलता है. नतीजतन कुछ वक्त के बाद ऐसे लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और फिर यही डिप्रेशन कई दूसरी बीमारियों का भी कारण बन जाता है.

आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में कम उम्र के बच्चे भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. पढ़ाई की चिंता,जॉब की चिंता, बच्चों के भविष्य की चिंता, इसी तरह की ढेर सारी चिंताए हमारे शरीर और मानसिक विकास को रोककर हमें डिप्रेशन में धकेल देती हैं.

कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन की अवस्था में स्वयं को लाचार और निराश महसूस करता है. उस व्यक्ति के लिए सुख, शांति, सफलता, खुशी यहां तक कि संबंध तक बेमानी हो जाते हैं.

लेकिन अगर हम चाहें तो अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में थोड़ा सा वक्त निकाल कर डिप्रेशन की बीमारी से अपने अपको बचा सकते है. कुछ असान से तरीके अपनाकर आप खुशहाल और सेहतमंद जिन्दगी बिता सकते हैं.

1.रोज करे एक्सरसाइज

रोज दस मिनट एक्सरसाइज करना आपको डिप्रेशन से दूर रख सकता है. इससे आप पॉजिटिव एनर्जी महसूस करेंगे. एक्सरसाइज करने से बॉडी में सेरोटोनिन और टेस्टोस्टेरोन हारमोंस का बहाव होता है, जिससे दिमाग शांत होता है और दिमाग में नेगेटिव विचार नहीं आते हैं.

2.अपने आपको आराम दें

जॉब से आप नियमित तौर पर छुट्टी लें. क्योंकि बिना ब्रेक लिए लगातार काम करते रहने से भी नेगेटिविटी आती है. इसलिए अब जबभी आपको लगे की आप काम कर-करके थक गए हैं तो बैग पैक करें और निकल पड़े छुट्टी पर.

3.संतुलित आहार लें

डिप्रेशन से दूर रहने के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है. भोजन में फल, सब्जी, मांस, फलियां, और कार्बोहाइड्रेट को जरूर शामिल करें.

4.नेगिटिव ना सोचें

हर वक्त बुरा सोचने से भी हम डिप्रेशन के शिकार होते हैं. इसलिए कोशिश करें कि आपकी सोच हमेशा पॉजिटिव रहे और जिन्दगी में हर बुरी स्थिति का सामना करने के लिए आप तैयार रहें.

5.अच्छे दोस्त बनाएं, खूब खुश रहें

कभी भी अपने आपको अकेला न रखें, क्योंकि अकेलापन डिप्रेशन का सबसे पहला लक्षण है. इसलिए खूब दोस्त बनाएं और खूब खुश रहें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6.लिखने की आदत डालें

अपने रोजमर्रा की भावनाएं जरूर लिखें. आत्मनिरीक्षण और विश्लेषण करने में आपको मदद मिलती है. एक जर्नल या डायरी रखें जिसमें रोजाना लिखें कि आप जीवन के बारे में क्या महसूस करते हैं? इससे आपको खुद को समझने में आसानी होगी और आप डिप्रेशन से दूर रहेंगे.

7. नेगिटेव लोगों से दूर रहें

ऐसे लोगों के आप-पास रहने से बचें, जिनके पास रहने से आपको नेगिटिव फीलिंग आती हो. ऐसे लोगों का आस-पास रहना भी आपको डिप्रेशन का शिकार बना सकता है.

8.कल का ना सोचें

हम कल की फिक्र में अपना आज बर्बाद कर देते हैं. इसलिए कोशिश करें कि आज में जिएं. अपनी पुरानी भूलों और गलतियों का शिकवा करने और अनिश्चित भविष्य के बारे में चिंता करने का कोई मतलब नहीं है. बेवजह दुखी न हों और अपने आज पर फोकस करें.

9.भरपूर नींद ले

एक अच्छी और पूरी रात की नींद आपके अंदर पॉजिटिविटी लाती है. रिसर्च में भी यह बात साबित हो चुकी है कि रोज 7 से 8 घंटे की नींद लेने से आप डिप्रेशन से दूर रह सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT