Home Fit डेडलाइन को पूरा करने के लिए नींद भगाना है? आजमाएं ये पांच ड्रिंक्स
डेडलाइन को पूरा करने के लिए नींद भगाना है? आजमाएं ये पांच ड्रिंक्स
जरूरत से ज्यादा कैफीन आपकी मानसिक और शारीरिक हालत को बर्बाद भी कर सकती है.
हर्षिता मुरारका
फिट
Updated:
i
नींद भगाना के लिए आजमाएं ये पेय
(फोटो:iStock)
✕
advertisement
बाहर मौसम सर्द है और डेडलाइन से पहले काम खत्म करने के वास्ते आप खुद को जगाए रखने के लिए कॉफी पर कॉफी पिये जा रहे हैं. लेकिन बहुत ज्यादा कैफीन आपकी मानसिक और शारीरिक हालत को बर्बाद भी कर सकती है. यह बात बार-बार साबित हो चुकी है, और शोधकर्ताओं, हेल्थ प्रेक्टिशनर ने एक बार फिर से इसे साबित किया है.
तो एक इंसान को क्या करना चाहिए?
इसका बहुत आसान जवाब है: कॉफी के विकल्पों को अपनाइए. जी हां ये आसानी से उपलब्ध हैं . इनमें से कुछ के बारे में हम आपको बता रहे हैं:
1. पानी
पानी शरीर के लिए अमृत है(फोटो:iStock)
गीत (फिल्म जब वी मेट) को याद कीजिए जब वह अपने खास अंदाज में बदहवास सी हांफती हुई कह रही है, “ ये सोडा वोडा एक तरफ है, लेकिन पानी का काम तो पानी ही कर सकता है.” और वह गलत भी नहीं थी. सुस्ती भगाने और अंगों के ठीक से काम करते रहने के लिए शरीर में पानी की भरपूर मात्रा बनाए रखना जरूरी है. यह तब और जरूरी हो जाता है जब एक्सट्रा टाइम में काम पूरा करने के लिए आप अपने शरीर को घसीट रहे हों.
हर 30 मिनट में पानी पीजिए. यह ब्लैडर को भरा रखने के साथ ही दिमाग को बाथरूम जाने की जरूरत की याद दिलाते हुए आपको जगाए रखता है
अंकिता गुप्ता सहगल, डाइटीशियन, न्यूट्रीशन मैटर्स, दिल्ली
2. हॉट चॉकलेट
हॉट चॉकलेट हमेशा से ही स्वादिष्ट फूड रहा है(फोटो: iStock)
हॉट चॉकलेट में मौजूद थियोब्रोमाइन एनर्जी लेवल बनाए रखने में मदद करता है– आखिर जब नींद आपका काम बिगाड़ रही हो तो यही तो आप चाहते हैं. आपको और क्या चाहिए? इसमें कैफीम कम होती है और यह (फ्लेवानोल्सकी बदौलत) मानसिक सक्रियता भी बढ़ाती है. न्यूरोरेगुलेश जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक डॉर्क चॉकलेट दिमाग के अटेंशन (ध्यान देने) के गुणों को बढ़ा सकती है. असमय जगाए रखने में यह मददगार होती है.
अंकिता गुप्ता सहगल, डाइटीशियन, न्यूट्रीशन मैटर्स, दिल्ली
3. ग्रीन टी
ग्रीन टी कॉफी से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक है(फोटो: iStock)
हो सकता है कि जब आपको एनर्जी की सबसे ज्यादा जरूरत हो, कॉफी इसका स्तर बढ़ा दे, लेकिन यह अल्पकालिक है और आपको बाद में थकान महसूस हो सकती है. इसकी जगह ग्रीन टी लेकर देखें क्योंकि यह स्वास्थ्यवर्धक है. इसे लेने से बिना गैरजरूरी कैलोरी लिए सिर्फ कैफीन की उचित मात्रा आपको जगाए रखेगी. हालांकि आपको कैफीन की उतनी ही मात्रा पाने के लिए 3-4 कप ग्रीन टी पीनी होगी.