मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Breastfeeding Week: नवजात के लिए क्यों जरूरी है मां का दूध?

World Breastfeeding Week: नवजात के लिए क्यों जरूरी है मां का दूध?

नवजात के लिए इसलिए खास होता है मां का पहला दूध.

द क्विंट
फिट
Updated:
मां का दूध नवजात को कई बीमारियों से बचाता है
i
मां का दूध नवजात को कई बीमारियों से बचाता है
(Photo: iStock)

advertisement

(दुनिया भर के 120 से ज्यादा देशों में 1-7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इसका मकसद नवजात शिशु के लिए मां के दूध का महत्व याद दिलाना होता है.)

एक नजर-

  • कई भारतीय राज्यों में 45 प्रतिशत से ज्यादा नवजातों को जन्म के पहले एक घंटे में स्तनपान नहीं कराया जाता है: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (2015-16)
  • जिन नवजातों को जन्म के पहले एक घंटे के अंदर मां का दूध नहीं पिलाया जाता, उनमें मां का दूध पीने वाले नवजातों के मुकाबले मृत्यु का खतरा 80 प्रतिशत ज्यादा होता है.
  • कॉलस्ट्रम (प्रसव के बाद पहली बार आया दूध): ये दूध पोषक तत्वों से भरपूर, एंटीबॉडी युक्त होता है. पीले रंग का मां का दूध, जो प्रसव के ठीक बाद आता है, ये दस्त और श्वसन संबंधी बीमारियों से नवजात शिशुओं की सुरक्षा करता है.

कई बार देखने में आता है कि कई निजी अस्पताल जन्म के बाद बच्चे और मां को अलग करने के बहाने ढूंढ लाते हैं. वे इस बात पर जोर देते हैं कि बच्चे को पाउडर के दूध की जरूरत है क्योंकि 'मां का दूध पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा है.' जबकि एक नवजात शिशु के पेट का आकार एक छोटी चम्मच जितना होता है. उन्हें एक साथ ढेर सारा दूध पिलाने की बजाए थोड़ी-थोड़ी देर में फीड कराने की जरूरत होती है.

बेशक प्रसव के बाद मां का दूध नहीं आता है. डिलीवरी के 2 से 4 दिन बाद उन्हें कॉलस्ट्रम आना शुरू होता है, जो अलग तरह का होता है. लेकिन यह बाद के दूध के मुकाबले मात्रा में कम होता है.

स्तनपान कराने के तरीके(फोटो: iStock/quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉलस्ट्रम- बच्चे का पहला टीका!

मां के कॉलस्ट्रम की गंध उसके एम्नियोटिक फ्लूइड से काफी मिलती-जुलती है, इसलिए बच्चा उसे पहचान लेता है. बच्चे को मां के स्तन तक पहुंचने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए और स्वाभाविक रूप से स्तनपान और बाहरी दुनिया के साथ परिचित कराना चाहिए.

कॉलस्ट्रम बहुत खास होता है. इसमें इतनी भरपूर मात्रा में एंटीबॉडीज, कैल्शियम, वसा, प्रोटीन और सफेद ग्लोब्यूल्स होते हैं कि इसे बच्चे का 'पहला रोग-प्रतिरक्षण (टीका)' कहा जाता है. यह नवजातों में स्वस्थ गट फ्लोरा यानी गुड बैक्टीरिया विकसित करने में मदद करता है और उन्हें इंफेक्शन और एलर्जी से बचाता है.

इसमें काफी मात्रा में विटामिन-ए पाया जाता है, जो बच्चों को कई आंख संबंधी बीमारियों से बचाता है. वहीं, लैक्सेटिव गुण नवजात शिशुओं में मेकोनियम (पहले मल) को साफ करने और पीलिया को रोकने में मदद करता है.

पारंपरिक मान्यताओं के विपरीत, कॉलस्ट्रम का त्याग नहीं किया जाना चाहिए. यह हमारे बच्चों के लिए जीवन का तोहफा है. इसके अलावा, प्रारंभिक स्तनपान पर्याप्त दूध की आपूर्ति के लिए जरूरी है.

प्रकृति ने मां को वो सब दिया है, जो बच्चे को गर्भाशय से बाहर दुनिया के अनुकूल बनाने, उन्हें पोषण देने और आराम देने में मदद कर सकता है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने नवजात शिशुओं को वो भोजन देने में मदद करें जो प्रकृति ने उनके लिए बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Aug 2017,03:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT