मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं? अपनाएं ये आसान तरीके

स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं? अपनाएं ये आसान तरीके

तंबाकू से जाती है हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की जान: WHO

फिट
फिट
Updated:
स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं तो ये तरीके अपनाएं.
i
स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं तो ये तरीके अपनाएं.
(फोटो: iStock)

advertisement

आपसे कितनी बार स्मोकिंग छोड़ने को कहा गया है? कम से कम लाखों बार, है ना? लेकिन कितनी बार आपको स्मोकिंग छोड़ने के तरीके बताए गए हैं? याद नहीं!

इसीलिए हम यहां आपको ऐसे पांच वैज्ञानिक तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपको स्मोकिंग की आदत छोड़ने में मदद मिल सकती है.

कोल्ड टर्की

जब कोई नशा करना छोड़ देता है, तो उससे होने वाले शारीरिक और मानसिक अप्रिय हालात को cold turkey कहते हैं.

अगर आपने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला कर लिया है, तो इसका सबसे बेहतर तरीका यही है कि इसे बिल्कुल बंद कर दिया जाए. हां, ये अनुभव बहुत कठिन होगा, लेकिन आपको भी पता है कि नशे की लत से छुटकारा पाना आसान नहीं होता.

मजबूत इरादे के साथ स्मोकिंग छोड़ें और याद रखें कि इसके लिए अनुशासन जरूरी है.

(फोटो: श्रुति माथुर)

निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT)

निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) शरीर में निकोटिन लेवल कंट्रोल करने में मददगार होती है. स्मोकिंग छोड़ने के तुरंत बाद होने वाली दिक्कतों से राहत देने और स्मोकिंग की तलब को शांत करने में ये थेरेपी कारगर साबित हुई है. अगर इसके साथ काउंसलिंग भी ली जाए, तो ये काफी असरदार होती है.

निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए हमेशा डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी होता है ताकि NRT प्रोडक्ट्स और डोज से जुड़ी कोई परेशानी न हो. आप जितना स्मोक करते होंगे, डॉक्टर उसी के मुताबिक आपका डोज निर्धारित करेगा.

(फोटो: श्रुति माथुर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दवाइयां

स्मोकिंग छोड़ने के उपाय के तौर पर किसी भी दवाई का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह पर ही करना चाहिए. कुछ दवाइयां निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) के साथ बेहतर काम करती हैं. ये शरीर पर निकोटिन के असर को कम करने में मददगार होती है.

(फोटो: श्रुति माथुर)

स्मोकिंग न करने वाले दोस्तों का साथ

आपने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला कर लिया है? बहुत अच्छे! लेकिन स्मोकिंग करने वाले अपने दोस्तों के साथ रहना छोड़ दीजिए. कई स्टडीज में बताया गया है कि अगर आप स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताएं जो स्मोकिंग नहीं करते, इससे मदद मिलती है. हां, अपने दोस्तों को भी स्मोकिंग छोड़ने के लिए कहें.

(फोटो: श्रुति माथुर)

पैसों के लिए छोड़ दें स्मोकिंग!

अगर किसी भी वजह से आपको स्मोकिंग छोड़ने की प्रेरणा नहीं मिली है, तो पैसों के लिए ही स्मोकिंग छोड़ने की सोचें. इतने साल में आपने सिगरेट पर कितने पैसे खर्च किए हैं, इस पर ध्यान दें. कैल्कुलेशन कर लिया? अब ये कल्पना करें कि अगर आपने स्मोकिंग छोड़ दी तो उन पैसों का आप क्या करेंगे.

(फोटो: श्रुति माथुर)

तो इसलिए स्मोकिंग छोड़ दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 May 2019,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT