advertisement
जापान में जन्मा ये बच्चा इतना छोटा था कि हथेलियों पर भी पूरा नहीं आ पा रहा था. इसका वजन सिर्फ 268 ग्राम था और इसे दुनिया का सबसे नन्हा बच्चा कहा गया. इस बच्चे को दुरुस्त कर डॉक्टरों ने ये साबित कर दिया है कि जिन नवजात का वजन बेहद कम होता है, उन्हें भी इलाज कर स्वस्थ किया जा सकता है.
जापान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि टोक्यो के कीयो यूनिवर्सिटी के मुताबिक इस बच्चे का जन्म पिछले साल अगस्त में इमरजेंसी सीजेरियन सेक्शन के जरिए हुआ था क्योंकि 24 हफ्ते के गर्भ में भी उसका वजन नहीं बढ़ रहा था और डॉक्टर को उसकी जान खतरे में लगी.
इस बच्चे के इलाज में शामिल ताकेशी अरिमित्सु ने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोगों को ये पता चले कि कम वजन के साथ पैदा हुए नवजात भी दुरुस्त होकर घर वापस जा सकते हैं.'
रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे का वजन 3,238 ग्राम होने के बाद उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया.
यूनिवर्सिटी ने बताया कि इससे पहले साल 2009 में जर्मनी में 274 ग्राम के नवजात का जन्म हुआ था. फिर 2015 में जर्मनी में ही 252 ग्राम की बेबी गर्ल का जन्म हुआ था.
सबसे नन्हे नवजातों की रजिस्ट्री वेबसाइट के मुताबिक दुनिया भर में 23 प्रीमैच्योर नवजात ऐसे हुए हैं, जिनका वजन 300 ग्राम से कम रहा और इसके बावजूद वे ठीक हुए.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Feb 2019,10:48 AM IST