advertisement
हम जानते हैं कि कई बार यह बता पाना मुश्किल होता है कि आप पर क्या गुजर रही है और ये किसी अनजान से लड़ने के संघर्ष जैसा होता है. डिप्रेशन (अवसाद) किसी को, कहीं भी घेर सकता है. इसलिए इस हालत को ना केवल समझना जरूरी है, बल्कि इसका मुकाबला करने के असरदार और स्थायी तरीकों की पहचान करना भी जरूरी है.
भारत में डिप्रेशन पर WHO के एक अध्ययन के मुताबिक, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में हर 20वां शख्स डिप्रेशन से पीड़ित है.
तो फिर चंद मिनटों का योग, आखिरकार किस तरह डिप्रेशन से लड़ने में आपकी मदद करता है?
विशेषज्ञों का कहना है कि सेरोटोनिन मुख्य हार्मोन है, जो हमारे मूड को नियंत्रित करता है और हमें खुश रखता है. किसी भी तरह की एक्सरसाइज से शरीर में इस हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद मिलती है, जो बदले में हमें शांत रखता है. सरल और सुगम योग आसन आपको सकारात्मक विचारों पर ध्यान केंद्रित करने और खुद को खुश रखने में मदद करते हैं!
योग शरीर में तनाव के हार्मोन कॉर्टिसोल के लेवल को कम करने में मदद करता है.
गहरी सांस लेने की तकनीक आपको शांत रखने में मदद करती है और आपको तनाव मुक्त करती है. ये आपकी अंतरात्मा की आवाज से जुड़ने में आपकी मदद करता है और आपकी एनर्जी को सही दिशा में ले जाता है.
डिप्रेशन अक्सर लगातार कम आत्म-सम्मान के साथ आता है. और हम जानते हैं कि यह किस तरह हमारी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है.
रोजाना योगाभ्यास करने से आपके नकारात्मक विचारों को दूर करने में मदद मिलती है. यह आपके व्यक्तित्व को एक अलग स्तर तक पहुंचने में मदद करता है और आत्मविश्वास पैदा करता है. एक बार आजमा कर देखिए!
अध्ययनों से पता चला है कि योग PTSD से निपटने में मदद कर सकता है. सुदर्शन क्रिया योग का नर्वस सिस्टम पर अच्छा असर हो सकता है, और लंबे समय तक इसे करते रहने से किसी शख्स के मानसिक संतुलन को बहाल करने में मदद मिल सकती है.
इसके अलावा, योग आपके दर्द सहने के स्तर को बढ़ाने में भी मदद करता है. तो इसकी मदद से आप उस कभी न खत्म होने वाले पीठ के दर्द और सिर दर्द से बेहतर तरीके से निपट पाएंगे.
हम जानते हैं कि लड़ाई वास्तविक है और सभी इसका सामना करते हैं, लेकिन योग को एक मौका दें और कौन जाने, ये वही हो, जिसका आप इंतजार कर रहे थे!
आइए. एक बार कोशिश करके देखें!
(क्या आपने अभी तक FIT के न्यूजलेटर को सब्सक्राइब नहीं किया है? यहां क्लिक करें और हेल्थ अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में प्राप्त करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jun 2019,05:44 AM IST