Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hot news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के कटिहार में PFI कार्यकर्ता के घर पर NIA की छापेमारी

बिहार के कटिहार में PFI कार्यकर्ता के घर पर NIA की छापेमारी

बिहार के कटिहार में पीएफआई कार्यकर्ता के घर पर एनआईए की छापेमारी

IANS
अभी - अभी
Published:
i
null
null

advertisement

पटना, 31 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम बुधवार को बिहार के कटिहार जिले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक कार्यकर्ता महबूब आलम के आवास पर छापेमारी कर रही है।

आलम का घर हसनगंज थाना क्षेत्र के वंशी नगर इलाके में है। आलम फरार है।

कटिहार के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा, एनआईए की टीम पीएफआई के एक कथित सदस्य के यहां छापेमारी कर रही है और हम एनआईए की मदद कर रहे हैं। विवरण एनआईए अधिकारी देंगे। हम जांच का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं।

महबूब आलम पीएफआई का सक्रिय सदस्य बताया जाता है और फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल से उसके मजबूत संबंध हैं। पीएफआई के कई कार्यकर्ता जेल में बंद हैं, लेकिन वह फरार है।

पटना पुलिस ने पिछले साल 14 जुलाई को फुलवारीशरीफ में पीएफआई के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। बाद में आगे की जांच के लिए मामला एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया।

एनआईए ने इस सिलसिले में 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उन सभी को बाद में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था।

--आईएएनएस

एसकेपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT