Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2020 से बाहर भुवनेश्वर,अमित मिश्रा, अब SRH,दिल्ली का गेम प्लान

IPL 2020 से बाहर भुवनेश्वर,अमित मिश्रा, अब SRH,दिल्ली का गेम प्लान

भुवनेश्वर कुमार का तो रिप्लेसमेंट मिल गया लेकिन अमित मिश्रा के रिप्लेसमेंट का अभी ऐलान नहीं किया गया है

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
IPL 2020 बीच-बीच में निराश करने वाले खबरें भी आ रही हैं
i
IPL 2020 बीच-बीच में निराश करने वाले खबरें भी आ रही हैं
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

IPL 2020 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दर्शकों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है और मैच भी दिलचस्प होते जा रहे हैं. लेकिन बीच-बीच में निराश करने वाले खबरें भी आ रही हैं. ऐसी ही निराश करने वाली दो खबरें आई हैं. 5 अक्टूबर को खबर आई कि दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) चोट लगने की वजह से IPL के इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे, वहीं आज 6 अक्टूबर को खबर आई है कि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी लेग इंजरी की वजह से इस सीजन में अब नहीं खेल पाएंगे. हालांकि हैदराबाद ने ऐलान कर दिया है कि कुमार की जगह अब पृथ्वी राज यारा लेंगे.

दिल्ली का फोकस युवा खिलाड़ियों पर

भुवनेश्वर कुमार का तो रिप्लेसमेंट मिल गया लेकिन अमित मिश्रा के रिप्लेसमेंट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. 5 अक्टूबर को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिल्ली के कप्तान श्रेयर अय्यर ने कहा कि अमित मिश्रा जैसे सीनियर प्लेयर के जाने के बाद अब उनका फोकस टीम के यंग प्लेयर पर होगा. दिल्ली कैपिटल्स में प्रवीण दुबे, मिथुन सुधेसन, कुलवंत खेजरोलिया, शिविल कौशिक, जलज सक्सेना जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिनको टीम में अमित मिश्रा की जगह मिल सकती है.

जरूरी नहीं लेग स्पिनर को ही रिप्लेसमेंट में लाया जाए

लेकिन ऐसा नहीं है कि दिल्ली कैपिटल्स लेग स्पिनर अमित मिश्रा का रिप्लेसमेंट लेग स्पिनर के रूप में ही ढूंढेगी. अगर टीम को कोई भी रिप्लेसमेंट चलेगा तो ऑलराउंडर के रूप में यूसुफ पठान, हनुमा विहारी, मनोज तिवारी, बल्लेबाज मनजोत कालरा, बाएं हांथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया में भी टीम में जगह मिल सकती है.

हो सकता है कि दिल्ली रिप्लेसमेंट ले ही न

एक अनुमान ये भी कहता है कि शायद दिल्ली कैपिटल अमित मिश्रा का रिप्लेसमेंट न ले. ऐसा इसलिए क्यों कि टीम के दो स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के पास पहले से ही संदीप लक्षमाने के रूप में एक लेग स्पिनर मौजूद ही है.

लेकिन अगर लक्षमाने को टीम में लेना है तो टीम से एक विदेशी खिलाड़ी को बाहर करना होगा और अगर किसी टीम को बाहर किया जाता है तो हेटमायर वो नाम हो सकता है. ऐसी स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स एक भारतीय बल्लेबाज को शामिल कराकर लक्षमाने की एंट्री कर सकती है.

तो दिल्ली कैपिटल्स अभी जिस स्थिति में है उसमें से अमित मिश्रा का चोटिल हो जाना हो सकता है, टीम को उतना नहीं खलेगा. लेकिन अगर आगे चलकर टीम खेल में पिछड़ती फिर भले ही अच्छे लेग स्पिनर की जरूरत खल सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2020,03:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT