Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CSK vs LG: गायकवाड़ का तूफान- मोईन की फिरकी, चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया

CSK vs LG: गायकवाड़ का तूफान- मोईन की फिरकी, चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: चेन्नई के 218 रन का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 205 रन ही बना सकी.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>CSK vs LG: गायकवाड़ का तूफान- मोईन की फिरकी, चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया</p></div>
i

CSK vs LG: गायकवाड़ का तूफान- मोईन की फिरकी, चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया

(फोटो-IPL/ट्विटर)

advertisement

आईपीएल (IPL 2023) के छठवें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी. LSG की तरफ से काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 53 रन बनाये. जबकि चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली.

  • IPL Points Table में अभी भी टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स

  • IPL Purple Cap की रेस में चेन्नई के मार्क वुड सबसे ऊपर

  • IPL Orange Cap की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे आगे

CSK की तेज शुरुआत

टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को उसके दोनों ओपनर्स ने तेज शुरुआत दी. डेवन कॉनवे (47) और रुतुराज गायकवाड़ (57) के बीच 55 गेंदों में 110 रन की साझेदारी हुई. इस जोड़ी का अंत रवि बिश्नोई ने रुतुराज गायकवाड़ को आउट करके किया. इसके कुछ देर बाद ही मार्क वुड ने डेवन कॉनवे को भी आउट कर दिया.

रुतुराज गायकवाड़ ने 57 रन की पारी खेली.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

बिश्नोई ने CSK को दिया झटका

दोनों के आउट होने के बाद शिवम दुबे और मोइन अली ने कमान संभाली, लेकिन दुबे 27 रन के निजी स्कोर पर बिश्नोई का शिकार बन गये. इसके बाद मोइन अली भी ज्यादा देर टिके नहीं और 19 रन पर बिश्नोई ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.

रवि बिश्नोई ने सीएसके को दिये शुरुआती झटके

(फोटो-IPL/ट्विटर)

रंग में दिखे धोनी

मोइन अली के बाद बेन स्टोक्स और रविंद्र जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाये और सस्ते में चलते बने. अंतिम में अंबाती रायडू ने तेज खेलते हुए 14 गेंद में 27 रन और कप्तान एमएस धोनी ने 2 गेंद में 2 छक्का मारकर 12 रन की पारी खेली. धोनी ने आज एक और उपलब्धि हासिल करते हुए आईपीएल में पांच हजार रन पूरे किये.

धोनी ने 2 गेंद में 2 छक्का मारा.

(फोटो-@CricCrazyJohns)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये.

राहुल-मेयर्स ने LSG को दी तेज शुरुआत

218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दोनों ओपनर्स केएल राहुल (20) और काइल मेयर्स (53) ने तेज शुरुआत दी. राहुल और मेयर्स के बीच 33 गेंद में 79 रन की साझेदारी हुई. लेकिन मोइन अली ने मेयर्स को आउट करके इस जोड़ी का अंत कर दिया. इसके बाद दीपक हुड्डा और कप्तान राहुल भी जल्दी आउट हो गये.

काइल मेयर्स ने 22 गेंद में बनाये 53 रन.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरन ने खेले कुछ आकर्षक शॉट

हालांकि, निकोलस पूरन ने कुछ तेज शॉट खेल लखनऊ सुपर जायंट्स की मैच में वापसी कराने की कोशिश की. लेकिन तुषार देशपांडे ने 32 रन के स्कोर पर पूरन को स्टोक्स के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया. पूरन के आउट होने के बाद LSG का कोई भी बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया, जिसके कारण CSK ने मैच को जीत लिया.

मोइन अली ने तोड़ी LSG की कमर

चेन्नई की तरफ से स्पिनर मोइन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए LSG की कमर तोड़ दी. अली ने 4 ओवर में 26 रन देकर LSG के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी.

मोइन अली ने चार विकेट लिये.

(फोटो-IPL/ट्विटर)

दोनों टीम के प्लेयर्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT