advertisement
आईपीएल 2023 का 33वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के लिए 236 रनों का लक्ष्य सामने रखा है.
अजिंक्य रहाणे ने आज अपने स्वभाव के एकदम उलट पारी खेली. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और 29 गेंदो में नाबाद 71 रन बनाए.
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन कम से कम पहली पारी के बाद तो ये फैसला गलत ही दिख रहा है. कोलकाता के गेंदबाजों ने मैच में एकदम साधारण गेंदबाजी की.
चेन्नई के लिए ऋजुरात गायकवाड़ ने 20 गेंदो में 35 रन, डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों में 56 रन, अंजिक्य रहाणे में 29 गेंदों में नाबाद 71 रन, शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 50 रन और जडेजा ने 8 गेंदों में 18 रन बानाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)