advertisement
IPL 2023 का 12वां मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला गया. अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी और रविंद्र जडेजा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के गढ़ यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. CSK के लिए अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 27 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. देखिए इस मैच के हाइलाइट्स
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई की शुरुआत तो काफी अच्छी नहीं रही, लेकिन चेन्नई ने बुरे वक्त को लंबा नहीं टिकने दिया. डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले बेहरेनडॉर्फ के शिकार हो गए, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ऐसा रूप धारण किया कि हर गेंद ही बाउंड्री के बाहर जाने लगी. रहाणे ने सिर्फ 27 गेंदों में 61 रन बना दिए, इसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
82 रन के स्कोर पर रहाणे पीयूष चावला की गेंद का शिकार हो गए, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दूबे ने पारी को आगे बढ़ाया. 15वें ओवर में शिवम दूबे 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अंबाती रायडू इंपेक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए.
चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रिक किया था. मुंबई ने शुरुआत भी बेहद आक्रामक तरीके से की. कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर से गेंदबाज पर टूट पड़े, लेकिन चेन्नई ने मुंबई को ज्यादा देर तक तेजी से रन नहीं बनाने दिए. रोहित 13 गेंदों में 21 रन बनाकर तुषार देशपांडे के शिकार हो गए. ईशान किशन भी 21 गेंदों में 32 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंस गए.
सूर्यकुमार यादव से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे सिर्फ 1 ही रन बना पाए. इससे पहले की मु्ंबई इन बड़े झटकों से संभल पाती जडेजा ने विस्फोटक बल्लेबाज कैमरन ग्रीन का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ उन्हें चलता कर दिया.
कैमरन ग्रीन के बाद टीम के खाते में 3 ही रन और जुड़े थे कि 76 के स्कोर पर तिलक वर्मा (22 रन) भी आउट हो गए. इसके बाद अरशद खान (2 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (5) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. अंत में टिम डेविड ने तेजी से रन बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन इससे पहले कि वे चेन्नई के लिए खतरा बन पाते, तुषार देशपांडे ने उन्हें वापस भेज दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)