advertisement
IPL 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम रहा. 2 बजे रात में भी चेन्नई के फैंस खुशी से झूम रहे थे, मैदान में आतिशबाजी हो रही थी, खिलाड़ी गले मिल रहे थे, नाच रहे थे. लेकिन इन सबसे इतर जैसे-जैसे धोनी के कदम पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए बढ़ रहे थे, सबके चेहरे पर एक अजीब सा डर था. लोगों के मन में ये बात कौंद रही थी कि कहीं ऐसा तो नहीं कि चेन्नई को पांचवी बार चैंपियन बनाने के साथ ही धोनी अब संन्यास का ऐलान कर देंगे.
धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में एंकर के सवाल को सुना और फिर जो जवाब दिया उससे पूरा स्टेडियम दर्शकों के शोर से गूंज उठा. लोगों को चेन्नई के जीतने पर जितनी खुशी हुई उतनी ही खुशी धोनी का जवाब सुनकर भी हुई.
हर्षा भोगले ने धोनी से संन्यास को लेकर सवाल किया जिसपर धोनी ने कहा कि,
उन्होंने कहा, "शरीर पर भी काफी कुछ निर्भर करता है, मेरे पास फैसला करने के लिए 6-7 महीने हैं. ये मेरी तरफ से तोहफे की तरह होगा, ये मेरे लिए आसान नहीं है, लेकिन ये तोहफा है, जिस तरह से लोगों ने अपना प्यार और स्नेह दिखाया है, मुझे लगता है कि मुझे उनके लिए खेलना चाहिए."
धोनी की उम्र 41 साल है और वे आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी थे. लोग कयास लगा रहे थे कि धोनी इस साल आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि "मैं धोनी के लिए बहुत खुश हूं, किस्मत ने उनके लिए ये लिखा हुआ था. अगर मुझे हारना ही था तो मैं धोनी के खिलाफ हारना पसंद करूंगा."
CSK की जीत के बाद जमकर जश्न देखने को मिला. होटल पहुंचने पर दीपक चाहर भी नाचने लगे. देखें उनका डांस करते हुए वीडियो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)