advertisement
IPL 2023 का 34वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH VS DC) के बीच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया. हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में ये पांचवीं हार है.
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन दिल्ली की बैटिंग ने आज निराश किया. टीम 20 ओवर में सिर्फ 144 रन ही बना पाई. लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी ने शानदार काम किया और हैदराबाद ने लक्षय से 7 रन पहले ही रोक दिया.
हैदराबाद की टीम 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. छोटा लक्ष्य होन के बावजूद लेकिन उनके लिए ये राह इतनी आसान साबित नही हुई. हैदराबाद का पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर गिरा. हैरी ब्रूक 14 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद ने शुरु से ही धीमी बल्लेबाजी की. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 58 रन पर एक विकेट था.
अंत में हैदराबाद की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने कोशिश जरूर की लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.
कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट दिल्ली के लिए पारी शुरुआत करने आए, लेकिन फिलिप सॉल्ट बिना खाता खोले लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और 15 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर वे भी टी नटराजन को अपना विकेट सौंप गए.
21 रन बनाकर कप्तान वॉर्नर भी वॉशिंगटन सुंदर की गेंद में फंस गए. टीम के खाते में एक ही रन और जुड़ा था कि टीम के 58 रन के स्कोर पर सरफराज खान आउट हो गए. उन्होंने 10 रन बनाए. 62 रन के स्कोर पर अमन हकीम खान को सुंदर ने चलता कर दिया. वे सिर्फ 4 रन ही बना पाए. 62 रन पर दिल्ली की आधी पारी पवेलियन लौट चुकी थी.
अंत में अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने टीम की हालत संभाली. अक्षर पटेल ने 34 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली तो मनीष पांडे ने 27 गेंदों में 34 रन बनाए. दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. आखिर ओवर में 2 रन बनाकर एनरिच नॉर्टजे और 5 रन बनाकर रिपल पटेल रनआउट हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)