advertisement
IPL 2023 DC vs SRH Score: आईपीएल (IPL) 2023 के 40वें मैच में सन राइजर हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 9 रनों से हरा दिया. सन राइजर हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 198 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी.
सन राइजर हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा मैदान में उतरे थे. जहां एक ओर मयंक अग्रवाल मात्र छह गेंदों में पांच रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए तो वहीं अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए हैदराबाद के लिए 36 गेंदों में 67 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने छह गेंदों में 10 रन बनाए तो वहीं कप्तान ऐडन मार्करम ने अपनी टीम को 13 गेंदों में 8 रनों का योगदान दिया.
मिशेल मार्श ने चार ओवरों में महज 27 रन देकर हैदराबाद के चार विकेट झटके. अक्षर पटेल ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर उनकी बेहतरीन पारी पर ब्रेक लगाया. एक विकेट ईशान शर्मा की झोली में आया, इन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट किया.
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनिंग के लिए कप्तान डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट को मैदान में उतारा. डेविड वार्नर पहले ओवर की दूसरी बॉल में ही शून्य पर आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार ने इनका विकेट चटकाया. वार्नर की जगह शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चुके मिचल मार्श मैदान में उतरे.
मिचल मार्श ने अपनी गेंदबाजी की तरह ही बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन दिया. मिचल मार्श और फिलिप साल्ट ने शानदार साझेदारी करते हुए दस ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था, मिचल मार्श और फिलिप साल्ट दोनों ने अपना अर्थशतक पूरा किया. यह साझेदारी तब टूटी जब फिलिप साल्ट मयंक मार्कण्डेय की बॉल पर कैच आउट हो गए. इस साझेदारी का टूटना दिल्ली को महंगा पड़ा फिलिप साल्ट के बाद जल्द ही मनीष पांडेय आउट हो गए और अगले ओवर में मिचल मार्श भी आउट हो गए.
दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग लाइन लगभग पूरी तरह बिगड़ चुकी थी लेकिन अक्सर पटेल ने आकर इसे कुछ हद तक संभाला. अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे, दिल्ली यह लक्ष्य पाने में नाकामयाब रही और 9 रनों से यह मैच हार गई.
मिचल मार्श का विकेट अकील हुसैन ने लिया वहीं फिलिप साल्ट का विकेट मयंक मार्कण्डेय ने लिया था. अकील हुसैन ने मिचेल मार्श का विकेट लिया.
प्लेइंग- डेविड वार्नर (c), फिलिप साल्ट (wk), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार
बेंच- सरफराज खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद , प्रवीण दुबे, अमन हकीम खान, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, रोवमैन पॉवेल, पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, रेली रोसौव.
प्लेइंग- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, उमरान मलिक.
बेंच- मार्को जांसेन, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, टी नटराजन, आदिल राशिद, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नीतीश रेड्डी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)