Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MI Vs RR: स्टोक्स का शतक, राजस्थान ने मुंबई को दी 8 विकेट से मात

MI Vs RR: स्टोक्स का शतक, राजस्थान ने मुंबई को दी 8 विकेट से मात

हार्दिक की तूफानी पारी में सात छक्के और दो चौके शामिल रहे.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
MI Vs RR: स्टोक्स का शतक, राजस्थान ने मुंबई को दी 8 विकेट से मात
i
MI Vs RR: स्टोक्स का शतक, राजस्थान ने मुंबई को दी 8 विकेट से मात
(फोटो: IPL)

advertisement

बेन स्टोक्स-संजू सैमसन की जबरदस्त साझेदारी के दमपर राजस्थान रॉयल्स ने चार बार की विजेता मुंबई इंडियंस को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में 8 विकेट से मात दी है. बेन स्टोक्स 60 गेंदों में 3 छक्के और 14 चौकों की बदौलत 107 रन बनाकर नाबाद रहे. वही संजू सैमन ने 31 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली.

हार से पहले मुंबई की तरफ से हार्दिक का तूफान'

इससे पहले हार्दिक पांड्या की आखिरी ओवरों में खेली गई 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 196 रनों की विशाल चुनौती रखी है. हार्दिक ने आखिरी ओवरों में राजस्थान के गेंदबाजों को निशाने पर लिया. उन्होंने अपने भाई क्रूणाल पांड्या के साथ मिलकर 30 रन जोड़े, लेकिन 27 रन अकेले हार्दिक के थे. उनकी पारी ने मुंबई को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 195 रनों का स्कोर दिया. हार्दिक की पारी में सात छक्के और दो चौके शामिल रहे.

किशन भी चमके

जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर मुंबई को झटका दिया. आउट होने से पहले डी कॉक ने आर्चर पर एक शानदार छक्का मारा था. इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आर्चर की चलने दी और न ही युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत की. दोनों ने सभी गेंदबाजों पर जमकर रन बटोरे. किशन और सूर्यकुमार ने टीम का स्कोर 90 तक पहुंचा दिया. त्यागी की गेंद पर किशन ने शानदार शॉट खेला और गेंद छक्के के लिए जा रही थी, तभी बीच में आर्चर ने शानदार कैच पकड़ गेंद की जगह किशन को बाहर भेज दिया.

किशन ने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. सूर्यकुमार को श्रेयस गोपाल ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए.

उनके बाद आए केरन पोलार्ड ने छक्का मारा, लेकिन गोपाल के ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए. सौरब तिवारी की 25 गेंदों पर 34 रनों की पारी का अंत भी आर्चर ने किया.

लेकिन फिर हार्दिक ने अपना बल्ला चलाया और राजस्थान के गेंदबाजों की गेंदों को लगातार सीमा रेखा के पार भेजते रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT