Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2020: मैदान ही नहीं, घरों से भी टूट रहे हैं रिकॉर्ड

IPL 2020: मैदान ही नहीं, घरों से भी टूट रहे हैं रिकॉर्ड

UAE के स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेले जा रहे इस सीजन को घर बैठे रिकॉर्डतोड़ दर्शक मैच देख रहे हैं.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
दर्शकों के खेले जा रहे इस सीजन को घर बैठे रिकॉर्डतोड़ दर्शक मैच देख रहे हैं.
i
दर्शकों के खेले जा रहे इस सीजन को घर बैठे रिकॉर्डतोड़ दर्शक मैच देख रहे हैं.
(फोटो- @IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी चढ़ रहा है. UAE के स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेले जा रहे इस सीजन को घर बैठे रिकॉर्डतोड़ दर्शक मैच देख रहे हैं.

पिछले साल से हर मैच 11 मिलियन दर्शक बढ़े

हाल ही में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया यानी #BARC ने आईपीएल 2020 के पहले सप्ताह का डाटा जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पहले सप्ताह में 269 मिलियन यानी 26.9 करोड़ दर्शकों ने घर बैठे मैच देखे हैं. वहीं आईपीएल ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया के मुताबिक इस टूर्नामेंट के शुरुआती हफ्ते में ही दर्शकों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है.

वहीं अगर व्यूइंग मिनट्स की बात करें तो आईपीएल के पहले सप्ताह में सभी चैनलों पर 60.6 अरब व्यूइंग मिनट्स दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि इस सीजन का ओपनिंग मैच जो MI Vs CSK के बीच खेला गया था उसमें दर्शकों की संख्या 20 करोड़ दर्ज की गई थी, इसकी जानकारी BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर साझा की थी. उन्होंने लिखा था कि

आईपीएल के उद्घाटन मैच ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. BARC के मुताबिक, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा. यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है. इस मैच में इंप्रेशन्स व्यूअर की बात करें तो यह आंकड़ा 52 मिलियन रिकार्ड किया गया.
जय शाह
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

2019 Vs 2020

• 2019 के आईपीएल मैच 24 चैनलों में ऑन एयर होते थे, जबकि 2020 के मैच 21 चैनलों पर ही दिखाई देते हैं.

• 2019 के पहले सप्ताह में आठ मैचे खेले गए थे, जबकि इस बार 13वें सीजन में 7 मैच ही खेले गए हैं.

• 2019 की तुलना में आईपीएल 2020 के पहले सप्ताह हुए हर मैच के औसत इंप्रेशन में 21 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है.

• 13वें सीजन के पहले सप्ताह में लगभग 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने IPL मैच देखे हैं, जोकि पिछले साल की तुलना में प्रति मैच 1.1 करोड़ ज्यादा है.

• पिछले साल की तुलना में प्रत्येक मिनट में दर्शकों की संख्या की बात करें तो इस सीजन में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीवी विज्ञापन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Star India की ओर से कहा गया कि है आईपीएल के इस सीजन में क्षेत्रीय बाजार बढ़ोत्तरी कर रहा है. गत वर्ष की तुलना में 39.4 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. स्टार के सीईओ गौतम ठक्कर ने कहा है कि 'हम अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल देने के लिये रोमांचित हैं. Dream11 आईपीएल के शुरूआती सप्ताह में दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बना है जो पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है.’

BARC-Nielsen की हालिया रिपोर्ट बताती है कि आईपीएल के एक सप्ताह में ही पिछले 37 सप्ताह जिसमें Covid-19 का लॉकडाउन भी शामिल है, की सबसे बड़ी विज्ञापन वृद्धि हुई है. इस पीक पीरियड में विज्ञापनों की संख्या में 19 फीसदी जबकि ब्रांड्स में 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. IPL 2019 के शुरुआती सप्ताह में 68 एडवरटाईजर की तुलना में इस बार 81 #Advertisers दर्ज किये गये हैं, वहीं 2019 में आईपीएल में 117 ब्रांड्स थे, जबकि इस बार 13वें सीजन में अबतक 143 ब्रांड्स जुड़ चुके हैं.

  • वीडियो स्ट्रीमिंग में 13% की बढ़त हुई है.

  • स्मार्टफोन का प्रयोग 08 प्रतिशत बढ़ा है.

  • OTT प्लेटफार्म Disney+Hotstar में आईपीएल दर्शकों के ट्रैफिक में 32% की वृद्धि हुई है.

  • आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार 19 से 25 सितंबर के सप्ताह में हिन्दी के सामान्य मनोरंजन चैनलों की व्यूअरशिप में 7.7% की गिरावट आई है.

  • स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी सभी चैनलों में से टॉप पर रहा.

अभी तो यह झांकी है दशहरा-दिवाली बाकी है

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 13 में अब तक दर्शकों और विज्ञापन में काफी उत्साह दिख रहा है, रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी फेस्टिव सीजन यानी कि दशहरा और दीवाली में इस टूर्नामेंट की रौनक और बढ़ सकती है. यह भी कहा गया है कि हो सकता है इस सीजन विज्ञापन और ब्रांड्स में कई रिकॉर्ड देखने को मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT