Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GT Vs CSK: गुजरात की जीत के साथ IPL 2023 की शुरुआत, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

GT Vs CSK: गुजरात की जीत के साथ IPL 2023 की शुरुआत, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया था.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>GT Vs CSK: गुजरात की जीत के साथ IPL 2023 की शुरुआत</p></div>
i

GT Vs CSK: गुजरात की जीत के साथ IPL 2023 की शुरुआत

फोटो- आईपीएल/ट्विटर  

advertisement

IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने धोनी की टीम को पांच विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 गेंद रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई.

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से रुतुराज गायकवाड़ शतक बनाने से चूक गए लेकिन एक शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने 50 गेंदों में 92 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से ओपनिंग करने डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ उतरे थे. डेवोन कॉनवे महज छह गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सात गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए राशीद खान, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए.

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे. टाइटंस को पहला झटका तब लगा जब रिद्धिमान साहा 16 गेंदों में 25 रन बनाकर कैच आउट हो गए. कप्तान हार्दिक पांड्या भी महज आठ रन बनाकर भी वापस लौट गए, यह टाइटंस के लिए दूसरा बड़ा झटका साबित हुआ. पांड्या से पहले साईं सुदर्शन भी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे. शुभमन गिल ने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात टाइटंस का स्क्वाड -

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

बेंच - साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भारत , अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद.

चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वाड -

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

बेंच - तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु , ड्वेन प्रीटोरियस, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT