Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022: गुजरात टाइटंस होगा हार्दिक पांडया की टीम का नाम

IPL 2022: गुजरात टाइटंस होगा हार्दिक पांडया की टीम का नाम

गुजरात टाइटंस के वेरिफाइएड अकाउंट से पहला ट्ववीट भी कर दिया गया है.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>गुजरात टाइटंस होगा अहमदाबाद फ्रैंचाइजी का नाम, ट्विटर वेरिफाइएड अकाउंट शुरू</p></div>
i

गुजरात टाइटंस होगा अहमदाबाद फ्रैंचाइजी का नाम, ट्विटर वेरिफाइएड अकाउंट शुरू

(फोटो-ट्विटर)  

advertisement

आईपीएल (IPL 2022) में अहमदाबाद (Ahmedabad) की नई फ्रेंचाइजी को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) नाम दिया गया है. अहमदाबाद में दूसरे भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर प्री-मैच शो के दौरान घोषणा की गई. गुजरात टाइटंस की अगुवाई भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandaya) करेंगे. जबकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है.

गुजरात टाइटंस के वेरिफाइएड अकाउंट से पहला ट्ववीट भी कर दिया गया है. ट्वीट में लिखा गया "शुभ आरम्भ" हैशटैग गुजरात टाइटंस.

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी मेगा नीलामी

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग में पहले से मौजूद 8 फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाली दो नई टीमें हैं. सभी 10 टीमों का लक्ष्य 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली मेगा नीलामी में एक मजबूत टीम बनाने का होगा.

हार्दिक पंड्या के अलावा, मेगा नीलामी से पहले फ्रैंचाइजी ने अन्य दो खिलाड़ी राशिद खान और शुभमन गिल को चुना है. इस साल आईपीएल 2022 में अहमदाबाद की नई फ्रेंचाइजी के सिवा लखनऊ सुपर जाइंट्स नाम की नई टीम को भी शामिल किया जा रहा है.

(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी स्पोर्ट्स)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT