advertisement
IPL 2020 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ. जिसमें धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 176 रनों का टारगेट दिया है. दिल्ली की तरफ से युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली. वहीं शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट हुए.
दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 175 रनों का ये स्कोर खड़ा किया. पृथ्वी शॉ और धवन के आउट होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज रिऋभ पंत और कप्तान श्रेयर अय्यर ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. लेकिन अय्यर 26 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें सैम करन ने विकेट के पीछे कैच करवाया.
ऋषभ पंत भी 25 गेंदों में 37 बनाकर नाबाद रहे. जबकि आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टॉयनिस ने 5 रन बनाए.
वहीं अगर चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज सैम करन रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया. जडेजा सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने बिना विकेट लिए 4 ओवर में 44 रन दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)