Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CSK Vs KKR: कोलकाता को चेन्नई का झटका, 6 विकेट से जीता मैच

CSK Vs KKR: कोलकाता को चेन्नई का झटका, 6 विकेट से जीता मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 172 रन

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
i
null
null

advertisement

IPL 2020 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को कुल 172 रनों का टारगेट दिया था. जिसे चेन्नई की टीम ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. चेन्नई की तरफ से रितुराज गायकवाड़ ने शानदार 72 रनों की पारी खेली. लेकिन मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे. कोलकाता के लिए ये मैच काफी अहम था, लेकिन चेन्नई ने जाते-जाते उसे तगड़ा झटका दे दिया.

कोलकाता की बढ़ीं मुश्किलें

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए. ओपनिंग करने आए नितीश राणा ने 61 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. जबकि उनके साथ मैदान में उतरे शुभमन गिल ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए. वहीं सुनील नारायण ने 7 रन, रिंकू सिंह ने 11 रन, कप्तान मॉर्गन ने 15 रन, दिनेश कार्तिक ने 21 रन और त्रिपाठी ने 3 रन बनाए.

कोलकाता के लिए ये जीत काफी अहम थी, क्योंकि अगर मैच जीतते तो टीम को दो अंक मिलते और टॉप-4 की रेस में टीम मजबूत होती. लेकिन चेन्नई ने जाते-जाते कोलकाता को ये झटका दिया है.

चेन्नई की अच्छी बल्लेबाजी

इसके बाद चेन्नई 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी. चेन्नई की तरफ से ओपन करने आए शेन वॉटसन 19 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रितुराज गायकवाड़ ने शानदार 72 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 20 गेंदों में 38 रन, कप्तान धोनी ने 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन और सैम करन ने 13 रन बनाए. इसके बाद आए रवींद्र जडेजा ने मैच का रुख बदल दिया और 11 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई की तरफ से लुंगी नगड़ी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. नगड़ी ने अपने 4 ओवर में 34 रन दिए. उनके अलावा कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया. जडेजा ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट और सेंटनर ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया. दीपक चहर ने 3 ओवर में 31 रन दिए, जबकि सैम करन ने 3 ओवर में 21 रन खर्च किए.

कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती किफायती साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा पैट कमिंस ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि सुनील नारायण ने 4 ओवर में 23 रन दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2020,11:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT