advertisement
IPL 2020 के एक दमदार मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराकर करारी मात दी है. चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने उतरे शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने अकेले ही टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. 179 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई के तीसरे बल्लेबाज को खेलने का मौका तक नहीं मिला. वहीं अगर पंजाब की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने काफी अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. .
चेन्नई की तरफ से मैदान में उतरे ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन और डुप्लेसिस ने आते ही गेंदबाजों की खबर लेना शुरू कर दिया. दोनों ने एक साथ अटैक किया और पंजाब के बॉलिंग लाइनअप को ध्वस्त करके रख दिया.
वहीं अब अगर पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआत काफी अच्छी रही. टीम की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 52 गेंदों में 63 रन बनाए. वहीं मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. मंदीप सिंह ने 27 रन, निकोलस पूरण ने 33 रन और मैक्सवेल ने 11 रन बनाए. सरफराज खान 14 रन बनाकर नाबाद रहे. सभी बल्लेबाजों के योगदान से टीम का स्कोर 178 तक पहुंचा, जो काफी सम्मानजनक स्कोर है
लेकिन गेंदबाजी में पंजाब की तरफ से कोई भी सफल नहीं रहा. किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 33 रन दिए, जबकि हरप्री ब्रार ने 4 ओवर में 41 रन दिए. इनके अलावा शेल्ड्रन कॉट्रेल ने 3 ओवर में 30 रन, जॉर्डन ने 3 ओवर में 42 रन और मोहम्मद शमी ने 3.4 ओवर में 35 रन दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)