advertisement
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला और मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया. दिल्ली ने जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में अपना खाता खोल लिया. शुरुआत में तो दिल्ली कैपिटल्स को तगड़े झटके लगे लेकिन टीम ने पहले 15वें ओवर के बाद वापसी की और 157 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं दिल्ली ने शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी की. लेकिन मयंक अग्रवाल की धुआंधार बैटिंग ने के दम पर मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया.
पहले पंजाब बल्लेबाजी करने उतरी. दिल्ली के रबाडा ने तीन गेंदों में दो विकेट चटका कर पंजाब को दो रनों के स्कोर पर समेट दिया. पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे. दूसरी गेंद पर राहुल और तीसरी गेंद पर पूरन का विकेट गंवाकर पंजाब की पारी समाप्त हो गई.
इसके बाद दिल्ली कीओर से कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत 3 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे. पंजाब की ओर से शमी ने गेंदबाजी की लेकिन दूसरी ही गेंद में दिल्ली जीत गई.
दिल्ली के शुरुआती तीन गेंदबाज बहुत ही सस्ते में चले गए. पृथ्वी शॉ 5 रन पर आउट हो गए, वहीं शिखर धवन तो 0 पर ही आउट हो गए. शिमरॉन हेटमायर भी 7 रनों पर ही निपट गए. मिडिल ऑर्डर में दिल्ली को थोड़ा सपोर्ट मिला. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. लेकिन आखिरी ओवरों में मार्कस स्टॉइनिश के शानदार प्रदर्शन ने दिल्ली की उम्मीदों में जान फूंक दी. मार्कस स्टॉइनिशन ने सिर्फ 21 गेंदों में 53 रन ठोक डाले और इस तरह टीम 157 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच गई.
किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरू में दिल्ली को झटका दे दिए और तेजी से 3 विकेट गिरा दिए. कॉटरेल, मोहम्मद शामी और रवि बिश्नोई काफी किफायती साबित हुए. वहीं क्रिश जॉर्डन और गौतम की थोड़ी पिटाई हुई. पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं कॉटरेल ने भी 24 रन देकर 2 विकेट झटके
पंजाब की तरफ से ओपपनिंग करने आए लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों ने थोड़ी सधी हुई शुरुआत की लेकिन लोकेश राहुल को मोहित शर्मा ने आउट कर दिया और वो 21 रन पर चलता हुए. इसके बाद अश्विन ने एक ही ओवर में करुण नायर और निकोलस पूरन को आउट कर दिया. इसके बाद दिल्ली की उम्मीदों में जान आ गई.
मयंक अग्रवाल से सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर 89 रन ठोक दिए. शुरुआती झटके लगने के बाद पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने सरफराज खान और के गौतम के साथ मिलकर पारी को संभाला. टाई कराने के मुहाने तक ले गए. दूसरी पारी के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी. मयंक ने एक छक्के और एक चौके की मदद से लक्ष्य मैच टाई करा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)