advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल पर भी नजरें रहेंगी, जिनके स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा तेज है.
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल भी कर्नाटक से आते हैं और उनके पिताजी द्रविड़ के इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने सम्मान में राहुल नाम बेटे के साथ जोड़ दिया. मगर, द्रविड़ के विपरीत इस राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी स्वेच्छा से ली है ताकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतर विकल्प, आईपीएल टीम के लिए प्लेइंग इलवेन में ज्यादा विकल्प दे सकें.
इस राहुल के साथ भी वही समस्या अब आ रही है जो उस राहुल के साथ कभी हुआ करती थी. फर्क सिर्फ इतना है कि द्रविड़ ने जहां करियर की शुरुआत सुरक्षात्मक अंदाज में बैंटिग करते हुए बाद में आक्रामक शॉट अपने तरकश में जोड़े, वहीं राहुल शुरु से ही आक्रामक स्ट्रोक प्लेयर रहे हैं लेकिन टीम हित में अब जरूरत से ज्यादा सुरक्षात्मक हो गए हैं.
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो वह नाराज भी हो गए और उन्होंने दलील दी- 'स्ट्राइक रेट पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जाता है. मेरे लिए सिर्फ यह मायने रखता है कि मैं अपनी टीम को कैसे जीत दिला सकता हूं. किसी दिन अगर मेरा स्ट्राइक रेट 120 का रहा और हम मैच जीत गए तो मेरे लिए यह अच्छा है. मैं ऐसे ही बल्लेबाजी करता हूं और जिम्मेदारी उठाना पसंद करता हूं.'
मगर, आंकड़ों को देखें तो इस दलील में दम नजर नहीं आता. ये ठीक है कि उनके पास 2020 सीजन का ऑरेंज कैप है लेकिन पावर-प्ले ओवर्स में उनका 113. 3 का स्ट्राइक रेट सिर्फ शुभमन गिल (112) से ही बेहतर है, उन बल्लेबाजों में जिन्होंने कम से कम पावर-प्ले में 50 रन बनाए हों.
और ये गिरावट सिर्फ इसलिए नहीं आई है कि राहुल इस सीजन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं या उनकी टीम अच्छा नहीं कर रही है. 2018 में आईपीएल में पहली बार उन्होंने अपनी धाक जमाई तो रनों (659) के लिहाज से और स्ट्राइक रेट (करीब 159) के हिसाब से भी वह सबसे कामयाब बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे.
इसी वजह से स्ट्राइक रेट की बजाए उन्होंने रन बनाने पर फोकस किया. तब से लेकर इस आईपीएल तक राहुल उसी ट्रैक पर चल रहे हैं. जहां 2019 आईपीएल से उनका औसत करीब 60 का रहा लेकिन स्ट्राइक रेट अब घटकर 137 पर आ गया है.
राहुल के चाहने वाले ये तर्क जरूर दे सकते हैं कि भई, रोहित शर्मा भी तो वनडे क्रिकेट में और टी-20 में इसी अंदाज में खेलते हैं. बात तो सही है लेकिन रोहित शुरुआती धीमे अंदाज को बाद में तूफानी अंदाज से संतुलित कर लेते हैं, जो कभी-कभी राहुल भी कर लेते हैं लेकिन एक बड़ा फर्क आईपीएल में रोहित और राहुल के बीच है.
वहीं, राहुल के पास तो ग्लेन मैक्सवैल जैसा फूंका कारतूस है जिससे इस सीजन के 6 मैचों में 50 रन भी नहीं बन पाए हैं.
ऐसे में खुद के लिए भले ना सही लेकिन अपनी टीम के लिए राहुल का स्ट्राइक रेट तो असर डालता ही है चाहे वह इसे मानें या मानें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)