Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2020: KKR Vs MI मैच में किसका पलड़ा होगा भारी- टीमों की ताकत

IPL 2020: KKR Vs MI मैच में किसका पलड़ा होगा भारी- टीमों की ताकत

केकेआर का ये पहला मैच होगा, वहीं मुंबई को चेन्नई से हार मिली थी

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
केकेआर का ये पहला मैच होगा, वहीं मुंबई को चेन्नई से हार मिली थी
i
केकेआर का ये पहला मैच होगा, वहीं मुंबई को चेन्नई से हार मिली थी
(फोटो: Twitter/IPL)

advertisement

अपने पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में उतरेगी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का यह इस सीजन का पहला मैच है. मुंबई को चेन्नई से हार मिली थी. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन सौरव तिवारी को छोड़कर मुंबई का मध्य क्रम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया था. तिवारी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी.

परिणामस्वरूप मुंबई की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी थी. इसके बाद उसके गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों से इन रनों का बचाव नहीं कर पाए थे. फाफ डु प्लेसिस और अंबाती रायडू ने मिलकर टीम की जीत की कहानी गढ़ी थी.

मध्य क्रम में हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के होने के बाद भी मुबंई का मध्य क्रम आसानी से ढेर हो गया था. टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर चाहेगा कि केकेआर के खिलाफ टीम इस गलती को सुधारे.

मुंबई की गेंदबाजी पर दारोमदार

मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छा किया था और छह रनों पर ही चेन्नई के दो विकेट गिरा दिए थे. बल्लेबाजों की तरह गेंदबाज भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे. स्लोग ओवरों में उन्हें रन रेट को कम करने की जरूरत थी लेकिन यहां उन्होंने आसानी से रन लुटाए. इस बार अगर गेंदबाज सफल होते हैं तो विपक्षी टीम पर दबाव होगा. एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और डी कॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. जहां तक लगता है, टीम प्रबंधन प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करेगा.

मुंबई के गेंदबाजों ने ज्यादा रन खर्च तो नहीं किए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें मार पड़ी थी. अगर मुंबई को वापसी करनी है बुमराह को अच्छा करना होगा. कोलकाता को देखा जाए तो आखिरी बार जब यूएई में आईपीएल हुआ था (भारत के साथ सह-मेजबानी) तब कोलकाता ने खिताब अपने नाम किया था. उसने पंजाब को आखिरी ओवर में मात दे ट्रॉफी उठाई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोलकाता का बैटिंग लाइनअप

इस बार कोलकाता ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला को रिलीज कर दिया है और पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन को अपनी टीम में लाए हैं. कोलकाता के बल्लेबाजी आक्रमण में नीतीश राणा और शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी ने टॉम बेंटन को भी टीम में शामिल किया है. बेंटन क्या कर सकते हैं यह उन्होंने बिग बैश लीग में बताया है.

वहीं आंद्रे रसेल के रहते केकेआर का मध्य क्रम खतरनाक लग रहा है. इंग्लैंड के मोर्गन के आने से इसे मजूबती मिली है. सुनील नरेन, टॉम बेंटन या गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ये तीनों टीम को तेज शुरुआत देने में समर्थ हैं. पिछले संस्करणों में देखा गया है कि केकेआर की सफलता काफी हद तक स्पिनरों पर निर्भर करती है और टीम के स्पिन अटैक में नरेन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रव्रर्ती के नाम हैं.

कुलदीप और नरेन पर जिम्मेदारी

वरुण ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए स्पिन की ज्यादा जिम्मेदारी कुलदीप और नरेन पर रहेगी. क्रिस ग्रीन के रूप में कोलकाता के पास एक और विकल्प है, लेकिन कम अनुभव के कारण उन्हें शायद ही मौका मिले. 2019 सीजन खराब रहने के बाद कोलकाता ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है. इस बार टीम ने पैट कमिंस को शामिल किया है. लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी उनके पास तेज गेंदबाजी में विकल्प हैं. कोलकाता इस बार अमेरिका से अली खान को लेकर आई है. उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा किया था.

कागजों पर देखा जाए तो मुंबई की टीम कार्तिक की टीम पर हावी दिख रही है. दोनों टीमों ने अभी तक कुल 25 मैच खेले हैं जिसमें से मुंबई ने 19 मैच जीते हैं. परिस्थिति और बदले हुए मैदान में कोलकाता कुछ भी करने में समर्थ है.

टीमें (सम्भावित):

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रित सिंह, क्रिस लिन, सौरव तिवारी, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसीन खान, प्रिंस बलवंत, दिग्विजय देशमुख, जयंत यादव, नाथन कल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन.

केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंदे्र रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT