advertisement
IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बड़े अंतर से हारने के बाद अब टीम प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है. जबकि कोलकाता के लिए अब भी टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है. कोलकाता ने राजस्थान को कुल 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसे राजस्थान की टीम हासिल नहीं कर पाई और 60 रनों से मैच हार गई. राजस्थान के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजी करने उतरी. शुभमन गिल ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि नितीश राणा पहली ही गेंद पर चलते बने. कप्तान मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 34 गेंदों में 39 रन, रसेल ने 11 गेंदों में 25 रन और कमिंस ने 11 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया. इस मैच में सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
इसके बाद 192 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को अपने बल्लेबाजों से उम्मीद थी. लेकिन फॉर्म में चल रहे बेन स्टोक्स 11 गेंदों में 18 रन बनाकर कमिंस के शिकार हुए. वहीं उनके साथ आए उथप्पा को भी कमिंस ने सिर्फ 6 रन के स्कोर पर वापस भेज दिया. कप्तान स्टीव स्मिथ भी कमिंस की तेज गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने सिर्फ 4 ही रन बनाए. उनके बाद संजू सैमसन भी 1 रन बनाकर चलते बने. बटलर ने पारी को संभेलने की कोशिश की, लेकिन 22 गेंदों में 35 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. आखिर में राहुल तेवतिया ने 31 रन और श्रेयस गोपाल ने 23 रन बनाए. लेकिन टीम इस बड़े स्कोर को चेज नहीं कर पाई.
अब अगर गेंदबाजों की बात करें तो कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. कमिंस ने इस मैच में टीम के लिए 4 ओवर में .. रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिला.
राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा जोफरा आर्चर ने 4 ओवर में 19 रन दिए और 1 विकेट लिया. कार्तिक त्यागी को 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट मिले. वहीं श्रेयस गोपाल को 1 विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)