advertisement
UAE के मैदानों में खेला जा रहा IPL 2020 अभी तक का सबसे टफ सीजन साबित हो रहा है. 10 नवंबर को IPL13 का फाइनल मैच खेला जाना है, लेकिन अभी तक Play Off के लिये केवल एक ही टीम MI मुबंई इंडियन्स क्वालिफाई कर पायी है. पॉइंट टेबल में अभी भी प्लेऑफ की तीन टीमें अपनी जगह बनाने के लिये संघर्ष कर रही हैं.
आज शाम को अबू धाबी में DC Vs RCB का मुकाबला.
कल शाम को लीग चरण का आखिरी मुकाबला SHR Vs MI के बीच शारजाह में खेला जाएगा.
पहली बार अंक तालिका में सभी टीमों ने 6 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं.
शुरुआत में Covid संक्रमण, फिर सब चंगा और मैदान में दिखा पंगा
इस बार IPL कोविड महामारी के बीच काफी संशय और स्पॉन्सरशिप के विवाद के बाद देश के बाहर UAE में शुरू हुआ, लीग शुरू होने से पहले ही CSK के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए. लेकिन अंत भला तो सब भला की कहावत को चरितार्थ करते हुये सभी टीम के खिलाड़ी, टीम मैनेजमेंट, आयोजकों और तकनीशियनों से IPL2020 को यादगार बना दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अबत क 54 मैच खेले जा चुके हैं, अब महज दो मैच आज और कल खेले जाने हैं. लेकिन इन दो मैचों से ही प्लेऑफ की पूरी पिक्चर स्पष्ट होगी. अभी तक केवल मुंबई इंडियन्स एक मात्र ऐसी टीम है जिसे क्वालिफाई टीम का दर्जा मिला है. अभी भी तीन टीमें प्लेऑफ की लिस्ट में जुड़ने के लिये जूझ रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 12 सीजन बीत चुके है और IPL13 भी समाप्ति की ओर है. इस बार का टूर्नामेंट अब तक का सबसे टफ और चैलेंजिंग माना जा रहा है. यह पहला मौका है, जब पॉइंट टेबल में सभी टीम के 12 या 12 से ज्यादा पॉइंट हैं. इसके साथ ही यह भी पहली बार देखने को मिल रहा है कि अंक तालिका की सभी टीमों ने छह या उससे ज्यादा मैच जीते हैं.
आईपीएल 2011 सीजन में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था.
2013 और 2013 IPL टूर्नामेंट में कुल 9 टीमों ने हिस्सा ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)