advertisement
IPL 2020 में सोमवार 5 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने कोहली के चैलेंजर्स को करारी मात दी है. एक बार फिर दिल्ली के धुरंधरों ने अपना कमाल दिखाया और 59 रनों से मैच जीत लिया. दिल्ली की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस और पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं 197 के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलोर ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. कप्तान विराट कोहली ने एक अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
बेंगलोर की ओपनिंग जोड़ी देवदत्त पडिकल और एरॉन फिंच जल्दी पवेलियन लौट गए. पहला विकेट पडिकल के रूप में गिरा, जिन्होंने 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए. उसके बाद फिंच को 2 बार जीवनदान मिले, लेकिन 13 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया. तीसरा विकेट टीम के खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का गया, जो 6 गेंदों का सामना कर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद मोइन अली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए.
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में काफी बेहतर नजर आ रही है. टीम प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली के बल्लेबाज फॉर्म में हैं और हर मैच में अपना जलवा दिखा रहे हैं. बेंगलोर के साथ हुए इस मैच में भी पृथ्वी शॉ का बल्ला बोला और उन्होंने 23 गेंदों में 42 रन बनाए. उनके अलावा शिखर धवन 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इस मैच में कप्तान अय्यर का बल्ला खामोश रहा और वो 11 रन बनाकर चलते बने.
लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और मार्कस स्टॉयनिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए जमकर रन बटोरे. पंत ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए. वहीं स्टॉयनिस ने सिर्फ 26 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली.
अब अगर दिल्ली की गेंदबाजों की बात करें तो अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट लिए. उनके अलावा अश्विन ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अपने पूरे स्पेल में 26 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 43 रन दिए और उन्हें विकेट नहीं मिला.
बेंगलोर की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही. टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. इसरु उडाना को 4 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट मिला. वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए, लेकिन विकेट नहीं ले पाए. बेंगलोर के गेंदबाज नवदीप सैनी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 48 रन गंवाए. चहल ने 3 ओवर के अपने स्पेल में 29 रन दिए. जबकि मोईन अली ने 2 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)