advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. RCB के कप्तान विराट कोहली हैं, वहीं MI की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है.
कप्तानी के लिहाज से देखा जाए रोहित IPL में कोहली से बेहतर ही साबित हुए हैं. चार बार मुंबई को खिताब दिला चुके रोहित को लीग के सबसे कप्तानों में गिना जाता है लेकिन कोहली की गोद बिना ट्रॉफी के सूनी है.
वहीं, बल्लेबाजी की बात की जाए तो रोहित इस सीजन में कोहली से एक कदम आगे चल रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल टीम की जीत की कहानी लिखी थी, लेकिन कोहली अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं. पिछले दोनों मैचों में वो बल्ले से बेअसर ही रहे हैं.
सिर्फ कोहली ही नहीं टीम की एक और ताकत एबी डिविलियर्स भी इसी कोशिश में होंगे कि उनके बल्ले से रन निकलें.
सलामी जोड़ी की जहां तक बात है तो पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडिकल अच्छी फॉर्म में हैं. इस मैच में उनके सामने कड़ी चुनौती होगी क्योंकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उनके सलामी जोड़ीदार एरॉन फिंच भी लय में हैं. वह हालांकि अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनका बल्ला कभी भी चल सकता है.
टीम की एक कमजोरी जो कह सकते हैं वो है एक फिनिशर की. यहां टीम के पास कोई बड़ा नाम या ऐसी प्रतिभा अभी तक नहीं दिखी है जो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन कर सके. शिवम दुबे एक नाम हैं लेकिन अभी उनका नाम भी काम नहीं आया है. जोश फिलिपे मुंबई के खिलाफ कहां खेलते हैं इस बात पर भी नजरें होंगी.
उमेश यादव और नवदीप सैनी ने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ अच्छा किया था. सही मायने में इन दोनों पर ही टीम की गेंदबाजी का भार होगा. स्पिन में युजवेंद्र चहल पर टीम निर्भर करेगी.
चहल ने पिछले दोनों मैचों में अहम समय पर विकेट निकाले थे. रोहित एंड कंपनी के लिए चहल से दुबई की परिस्थितियों में निपटना असल चुनौती होगी.
मुंबई की सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. सूर्यकुमार यादव भी रन कर रहे हैं. सौरव तिवारी ने अभी तक बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन वो टीम को संभालने में कामयाब रहे हैं. इस सीजन में बस ये चार बल्लेबाज ही मुंबई की धुरी रहे हैं. निचले क्रम में पांड्या ब्रदर्स का बल्ला खामोश ही है और कीरॉन पोलार्ड भी शांत रहे हैं. बेंगलोर के खिलाफ अगर ऊपरी क्रम नाकाम रहता है तो इन तीनों पर भार होगा.
गेंदबाजी में रोहित थोड़ा सतर्क रहना चाहेंगे क्योंकि सामने दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज कोहली और डिविलियर्स हैं. यहां लेग स्पिनर राहुल चहर की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी और अगर रोहित दूसरे स्पिनर के साथ जाना चाहेंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन होगा. तेज गेंदबाजी में बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट पर भी जिम्मेदारी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)