advertisement
IPL 2020 के 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद अब हैदराबाद की जगह टॉप-4 में लगभग तय है. साथ ही मुंबई को इस मैच में हार से कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वो पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी है और नंबर 1 पर है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए, जिसे हैदराबाद ने आसानी से चेज कर लिया.
इस मैच में टॉस डेविड वॉर्नर ने जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद मुंबई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. इसका एक कारण ये भी था कि टीम ने कई खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया था. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. वहीं डिकॉक ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 36 रन और ईशान किशन ने 30 गेंदों में 33 रन की पारी खेली.
इसके बाद 150 रनों के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए. वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 85 रन बनाए, जबकि उनके साथ आए ऋद्धिमान साहा ने भी एक बार फिर शानदार 58 रनों की पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम को 10 विकेट से जिता दिया. साथ ही इस जीत के बाद टीम का प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना भी पूरा हो गया.
गेंदबाजों की अगर बात करें तो हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा जेसन होल्डर और नदीम को 2-2 विकेट मिले. जबकि राशिद खान ने 1 विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)