advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR Final Live) के बीच आईपीएल सीजन 21 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई की आधी पारी समाप्त हो चुकी है.
10 ओवर खत्म होने तक चेन्नई ने एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. पहला ऋतुराज गायकवाड के रूप में गिरा है जिन्हें सुनील नारायण ने शिवम नबी के हाथों कैच कराकर आउट किया. गायकवाड के बाद रोबिन उथप्पा बल्लेबाजी करने आए हैं.
आईपीएल 2021 फाइनल मुकाबले के पावर प्ले के खत्म होने तक चेन्नई सुपर किंग का स्कोर बिना विकेट गवाएं 50 रन था.
पहले छह ओवर में ऋतुराज गायकवाड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते चेन्नई को खिताबी मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली. चेन्नई की ओर से फाइनल मुकाबले फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत की. स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने पारी का पहला ओवर डाला.
CSपहले ओवर में चेन्नई ने 6 रन बनाए. शुरुआत में दोनों ही खिलाड़ियों ने धीमी गति से रन बनाते हुए दूसरे ओवर तक चेन्नई के स्कोर को 9 रन तक पहुंचाया. तीसरे ओवर में शानदार फॉर्म में चल रही है ऋतुराज गायकवाड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते चेन्नई का स्कोर 22 रन पहुंच गया. चौथे ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छा खेलते हुए स्कोर को बिना किसी नुकसान के 34 रन तक पहुंचा दिया. ऋतुराज गायकवाड की 26 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पावर प्ले बिना विकेट गवाएं चेन्नई का स्कोर 8.33 रन रेट के साथ 50 रन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)