Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CSK vs KKR: IPL FINAL में चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से दी मात

CSK vs KKR: IPL FINAL में चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से दी मात

IPL Final Live UPdate देखें आईपीएल लाइव चेन्नई कोलकाता मैच

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL Final CSK vs KKR Live</p></div>
i

IPL Final CSK vs KKR Live

(फोटो-आईपीएल/ट्विटर)

advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल सीजन 21(IPL Final Live) का फाइनल मैच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़े सभी अपडेट आप क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

जीत के करीब टीम धोनी

मैच अब औपचारिकताएं ही बची हैं. चेन्नई जीत के बिल्कुल करीब है. 18 ओवर के बाद स्कोर है 145/8

जीत के करीब चेन्नई

कोलकाता के 125 रन पर 8 विकेट गिर गए हैं.

केकेआर के लिए राह मुश्किल

193 के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 123 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.

एक ओवर में दो विकेट

रविंद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. उन्होंने दिनेश कार्तिक और शाकिब को आउट किया.

कोलकाता का पांचवा विकेट गिरा

दिनेश कार्तिक को रविंद्र जडेजा ने कैच आउट कराया.

कोलकाता-चेन्नई में टक्कर

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन अब चेन्नई ने वापसी की है और 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर है 117/4

कांटे की टक्कर

अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर लड़खड़ाती दिख रही है, चेन्नई के 192 रन के जवाब में उसने 13.2 ओवर में 108 रन पर 4 विकेट गंवा दिये हैं.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई KKR

शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में दो विकेट झटके और उसके अगले ही ओवर में हेजलवुड ने नारायण को पवेलियन भेजा. 11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर है 99/3

कोलकाता को एक ओवर में 2 झटके

अच्छी शुरुआत के बाद कोलकाता को शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं.

कोलकाता को पहला झटका

कोलकाता ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन वेंकटेश अय्यर के रूप में कोलकाता को 91 रन पर पहला झटका लगा है. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने कैच आउट कराया

कोलकाता की शानदार शुरुआत

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने बेहतरीन शुरुआत की है उसने 193 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवर के बाद 88 रन बना लिए हैं.

कोलकाता की शानदार शुरुआत

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने बेहतरीन शुरुआत की है उसने 193 रनों का पीछा करते हुए 9 ओवर के बाद 72 रन बना लिए हैं.

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की अच्छी शुरुआत

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने बेहतरीन शुरुआत की है उसने 193 रनों का पीछा करते हुए 8 ओवर के बाद 68 रन बना लिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की अच्छी शुरुआत

चेन्नई के 192 रनों के जवाब में कोलकाता ने 7 ओवर में बिना विकेट के 59 रन बनाए.

IPL 2021 Final Live: CSK ने KKR को दिया 193 का टारगेट, प्लेसिस ने बनाए 86 रन

IPL 2021 के फाइनल में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 193 रनों का पहाड़ सा टारगेट दिया है. चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने शानदार 86 रन बनाए. इनिंग के आखरी गेंद पर प्लेसिस शिवम मावी के शिकार बने.

IPL 2021 Final Live: 18 ओवर बाद CSK ने बनाए 172/2

IPL 2021 Final Live: 17 ओवर बाद CSK ने बनाए 154/2

IPL 2021 Final Live: बड़े टोटल की ओर चेन्नई, 16 ओवर बाद CSK- 139/2

16 ओवर बाद CSK ने 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 68 (49) और मोईन अली क्रीज पर मौजूद.

IPL 2021 Final Live: 15 ओवर बाद CSK- 131/2

IPL 2021 Final Live: चेन्नई को दूसरा झटका, उथप्पा आउट , 13.3 ओवर के बाद CSK- 124/2

सुनील नारायण ने रुतुराज गायकवाड़ के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे उथप्पा को भी चलता किया. उथप्पा 31(15) के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट हुए. 13.3 ओवर के बाद CSK- 124/2

IPL 2021 Final Live: चेन्नई 100 और प्लेसिस 50 के पार ,12 ओवर में CSK- 104/1

चेन्नई ने 12 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसिस पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है.

IPL 2021 Final Live: चेन्नई को लगा पहला झटका, गायकवाड़ आउट, CSK- 61/1

सुनील नारायण ने रुतुराज गायकवाड़ को 32(27) के निजी स्कोर पर आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया है. अब फाफ डु प्लेसिस का साथ निभाने के लिए उथप्पा पिच पर उतरे हैं.

IPL 2021 Final Live: 8 ओवर के बाद- CSK- 61/0

रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने संभाला मैदान, 8 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट खोए बनाए 61 रन.

IPL 2021 Final Live: चेन्नई की शानदार शुरुआत , 5 ओवर बाद- CSK- 42/0

पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी चेन्नई की टीम को सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरआत दी है. CSK ने 5 ओवर बाद बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं.

IPL 2021 Final Live: चेन्नई की तेज शुरुआत, 3 ओवर बाद- CSK- 22/0

चेन्नई को सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने सधी हुई शुरुआत दी है. 3 ओवर बाद CSK ने बिना विकेट खोये 22 रन बना लिए हैं.

IPL 2021 Final Live: 1 ओवर बाद- CSK- 6/0 

चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस मैदान पर उतरे हैं. 1 ओवर बाद चेन्नई ने बिना खाता खोले 6 रन बना लिए है.

कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल सीजन 21 (IPL 2021 Final) के फाइनल मैच का रोमांच शुरू हो चुका है.

कोलकाता के कप्तान इयन मोर्गन ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

Published: 15 Oct 2021,07:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT