advertisement
IPL 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सीएसके के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 160 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत काफी अच्छी थी लेकिन मिडिल ऑर्डर में एक अच्छी साझेदारी न होने के कारण टीम के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल- पटेल ने 2-3 विकेट तो वहीं, हेजलवुड, हसरंगा और अहमद को 1-1 विकेट मिला.
महिपाल लमरोर (42) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 174 रनों का लक्ष्य दिया था. बैंगलोर ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए.
चेन्नई की ओर से महेश थीक्षाना ने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं मोईन अली ने दो विकेट चटकाए, जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट लिया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)