advertisement
IPL 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई (CSK) और पंजाब (PBKS) के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स (CSK Vs PBKS), दोनों ही टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं. चेन्नई को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं पंजाब को एक में जीत तो दूसरे में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब 2 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर है तो वहीं, चेन्नई 0 प्वाइंट के साथ 8वें स्थान पर है.
बता दें चेन्नई और पंजाब के बीच IPL में अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 10 मैच जीतें हैं.
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पीच की बात करें तो यहां अब तक 2 मैच खेले गए हैं. ये दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं. इस पिच पर रात के समय में ओस अहम भूमिका अदा कर रही. ओस की वजह से गेंदबाजों के लिए गेंद पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा . ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.
पंजाब के खिलाफ चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
चेन्नई: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (W), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी
पंजाब: मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (W), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
चेन्नई के खिलाफ पंजाब की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत पहले ही गेंद पर चौका जड़कर किया है.
पंजाब की शुरुआत ठीक नहीं रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. मुकेश चौधरी ने उनका विकेट झटका.
पंजाब ने पहले ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट खोकर 8 रन बना लिए हैं. शिखर धवन और भानुका राजपक्षे क्रीज पर मौजूद हैं.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे रन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.
पंजाब ने दूसरे ओवर में 9 रन बनाए. टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन तक पहुंच गया है. शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन अभी खेल रहे हैं.
पंजाब ने 3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. तीसरे ओवर में कुल 10 रन आए. शिखर धवन अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं.
शुरुआती झटकों के बाद पंजाब के बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं.
5वें ओवर में लिविंगस्टोन ने मुकेश चौधरी को 26 रन मारे. लिविंगस्टोन ने इस ओवर में 2 छक्का और 3 चौका लगाया. लिविंगस्टोन ने इस सीजन का सबसे लंबा (108 मीटर) छक्का मारा.
पंजाब ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. पंजाब के बल्लेबाजों ने इस ओवर में 15 रन जुटाए.
शुरुआती झटकों के बाद पंजाब की पारी संभलती दिख रही है. लिविंगस्टोन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं.
पंजाब की टीम ने लिविंगस्टोन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिया है. लिविंगस्टोन अर्धशतक के करीब हैं.
पंजाब ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. लिविंगस्टोन (49) और धवन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब को तीसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ड्वेन ब्रावो ने धवन को अपना शिकार बनाया. पंजाब की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं.
चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने लिविंगस्टोन को आउट कर पंजाब को बहुत बड़ा झटका दिया है. लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 60 रन बनाए.
पंजाब ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. पंजाब की तरफ से शाहरुख खान और जितेश शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.
पंजाब की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. 13वें ओवर में कुल 8 रन आए. जितेश और शाहरुख पारी संभालने में जुटे हैं.
पंजाब किंग्स ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा तेजी से रन बनाने में जुटे हैं.
पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा 17 गेंदों में 26 रन बनाकर ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर आउट हुए.
पंजाब को चेन्नई के गेंदबाज लगातार झटके दे रहे हैं. पंजाब का छठा विकेट भी गिर चुका है. शाहरुख खान मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
पंजाब का 7वां विकेट भी गिर चुका है. ओडियन स्मिथ मात्र 3 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन के शिकार बनें.
चेन्नई के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर पंजाब के रन पर लगाम लगा दी है. पंजाब ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं.
IPL 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 181 रन का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 60 रन की धुआंधार पारी खेली. वहीं शिखर धवन ने 33 रन बनाए.
चेन्नई की तरफ से क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं जडेजा, ब्रावो और चौधरी को 1-1 विकेट मिले.
181 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही है और रितुराज गायकवाड़ दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए.
वैभव अरोड़ा ने चेन्नई के स्टार बल्लेबाजी रॉबिन उथप्पा को 13 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. तीन ओवर बाद चेन्नई का स्कोर- 16/2
181 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम मुश्किल में नजर आ रही है. 5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टीम ने 22 रन बना लिए हैं. रायुडू और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरता जा रहा है. पावर प्ले में पंबाज ने अपना पावरफुल गेम दिखाते हुए CSK के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. कप्तान रविंद्र जडेजा शून्य पर अर्शदीप सिंह के शिकार बने.
पावर प्ले में पंजाब के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के 4 विकेट झटक लिए. पहले 6 ओवर में CSK मात्र 27 रन ही बना सकी.
चेन्नई ने 7 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू और शिवम दूबे अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. ओडियन स्मिथ की गेंद पर अंबाती रायुडू जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे. रायुडू ने 21 बॉल में मात्र 13 रन बनाए.
181 रन का टारगेट चेज करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही. CSK ने 9 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 41 रन बनाए हैं.
CSK ने अपनी पारी के पहले 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी जीत से 128 रन दूर है. धोनी और शिवम चेन्नई की पारी को संभालने की कोशिश में जुटे हैं.
चेन्नई ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. शिवम दूबे 16 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं धोनी 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्नई पिछड़ती दिख रही है. 5 विकेट गंवाने के बाद चेन्नई ने 12 ओवर में मात्र 69 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 112 रनों की दरकार है.
वैभव अरोड़ ने IPL के अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने रॉबिन उथप्पा और मोईन अली के विकेट लिए. ऑक्शन में पंजाब ने वैभव को 2 करोड़ रुपए में खरीदा था.
शिवम दूबे और धोनी मिलकर चेन्नई की पारी को संभालने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों बल्लेबाज सधी बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं.
चेन्नई को एक और झटका लगा है. 30 बॉल में 57 रन की तूफानी पारी खेलकर शिवम दूबे भी पवेलियन लौट चुके हैं. लिविंगस्टोन की गेंद पर शिवम अर्शदीप को कैच थाम बैठे.
पंजाब के गेंदबाज चेन्नई को झटके पर झटका देते जा रहे हैं. ऑलराउंड ड्वेन ब्रावो शून्य पर आउट हुए. लिविंगस्टोन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
CSK को एक और झटका लगा है. राहुल चाहर की गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 में ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. टीम को 3 ओवर में जीत के लिए 60 रन की दरकार है.
महेंद्र सिंह धोनी के रूप में चेन्नई को 9वां झटका लगा है. चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी 23 पर आउट
पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई को लगातार तीसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की पूरी टीम 18 ओवर में 126 पर ऑलआउट हो गयी. आईपीएल के इतिहास में यह चेन्नई की सबसे खराब शुरुआत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)