advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का मजमा सज चुका है. सीजन के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) रोहित के मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ने को तैयार है. पिछले रिकॉर्ड, आमने-सामने की भिड़ंत और खिताबों की संख्या कम मायने रखेंगी जब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के लिए अपने अभियान के पहले मैच में दिल्ली से मुकाबला करेगी, कारण है कि दोनों टीम के अधिकतर प्लेयर्स नए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की चिंता है कि वे डेविड वार्नर, एनरिक नॉर्टजे और मुस्तफिजुर रहमान सहित अपने अधिकांश विदेशी सितारों के बिना होंगे. विदेशी खिलाडियों के नाम पर पंत के पास केवल सिर्फ टिम सीफर्ट और रोवमैन पॉवेल ही विकल्प हैं.
क्या मुंबई 15वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए दिल्ली की इस कमजोर टीम का पूरा फायदा उठा सकती है या ऋषभ पंत की टीम बाजी मार जायेगी? यहां हम आपके लिए लाये हैं DC vs MI मैच का हिंदी लाइव ब्लॉग, जहां आपको मिलेगी एक-एक बॉल की अपडेट.
IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत हो रही है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं.
दिल्ली के खिलाफ मुंबई की सधी शुरुआत हुई है. कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बना कर क्रीज पर डटे हैं तो वहीं ईशान किशन ने अब तक 12 रन बनाए हैं.
दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने धमाकेदार शुरुआत की है. मुंबई का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टिके हैं. रोहित शर्मा ने 2 छक्के और 3 चौके की मदद से अब तक 23 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बना लिए हैं. वहीं ईशान किशन ने भी 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 13 गेंदों पर 22 रन बनाए हैं.
MI के कप्तान रोहित शर्मा 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका. रोहित ने 32 गेंदों में 41 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके भी जड़े.
11वें ओवर में मुंबई को दूसरा झटका लगा है. बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका
तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है. तिलक ने अब तक 15 गेंदों में 22 रन बनाए हैं.
चौथी नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में तिलक ने 3 चौके भी जड़े. दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने उन्हें चलता किया.
ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका. कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए.
MI का स्कोर 150 रन के करीब पहुंच गया है. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन डटे हुए हैं. ईशान ने अब तक 60 रन बनाए हैं. उनका साथ दे रहे हैं टिम डेविड.
टिम डेविड 8 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. खलील अहमद ने उनका विकेट झटका.
IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 178 रन का टारगेट दिया है. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा ईशान किशन (Ishan Kisan) ने 81 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 41 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 22 रनों की तेज पारी खेली. वहीं ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड का बल्ला आज नहीं चला और वो बस 3 रन बनाकर आउट हो गए.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके.
मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले ओवर में ही दिल्ली ने 12 रन ठोके. ओपनर टिम सेफर्ट ने 2 चौका लगाया.
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने तेज शुरुआत की है. ओपनर टिम सेफर्ट मुंबई के गेंदबाजों को अटैक कर रहे हैं.
दिल्ली के बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने में जुटे हैं. दिल्ली की टीम 10 के रनरेट से रन बना रही है. दोनों ओपनर्स क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. एम अश्विन ने उनका विकेट लिया.
तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे दिल्ली के बल्लेबाज मनदीप सिंह भी आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं. एम अश्विन ने ही उनका विकेट भी झटका.
दिल्ली को दो ओवर में तीसरा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत भी आउट हो गए हैं. टायमल मिल्स ने पंत को महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है. दिल्ली के तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. क्रीज पर ओपनर पृथ्वी शॉ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ललित यादव मौजूद हैं.
तीन विकेट गिरने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज थोड़ा संभल कर खेल रहे हैं. ओपनर पृथ्वी शॉ क्रीज पर डटे हुए हैं. पृथ्वी ने अब तक 17 गेंदों में 30 रन बनाए हैं.
दिल्ली का रन रेट गिरा है. 9 ओवर में टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी जीत से 108 रन पीछे है.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मुंबई के बेसिल थंपी ने उनका विकेट लिया.
मुंबई के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. एक ही ओवर में दो विकेट गिरे. पृथ्वी शॉ के बाद रोवमेन पॉवेल भी पैवेलियन लौट गए हैं. बेसिल थंपी ने ही उनका विकेट भी लिया.
दिल्ली को जीत के लिए 84 रनों की दरकार है. क्रीज पर ललित यादव और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.
दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने मैच पर शिकंजा कस लिया है. दिल्ला का छठा विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा. बेसिल थंपी ने उन्हें 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.
14 ओवर के बाद दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 65 रनों की दरकार है.
दिल्ली को ललित यादव और अक्षर पटेल से उम्मीदें बरकरार है. दिल्ली को 4 ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिए. ललित 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली को 18 गेंद में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. ललित यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली की जीत की उम्मीदें अभी भी कायम हैं.
IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है. अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए. वहीं ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रन की पारी खेली.
मुंबई की तरफ से बेसिल थंपी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं मुरुगन अश्विन ने अपने नाम 2 विकेट किया. टायमल मिल्स को भी एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)