Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022|DC vs MI Highlights: अक्षर-ललित की जोड़ी भारी,दिल्ली ने मुंबई को हराया

IPL 2022|DC vs MI Highlights: अक्षर-ललित की जोड़ी भारी,दिल्ली ने मुंबई को हराया

IPL 2022 live score: IPL के 15वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022| DC vs MI Live</p></div>
i

IPL 2022| DC vs MI Live

(फोटो- आईपीएल/ट्विटर)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का मजमा सज चुका है. सीजन के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) रोहित के मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ने को तैयार है. पिछले रिकॉर्ड, आमने-सामने की भिड़ंत और खिताबों की संख्या कम मायने रखेंगी जब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के लिए अपने अभियान के पहले मैच में दिल्ली से मुकाबला करेगी, कारण है कि दोनों टीम के अधिकतर प्लेयर्स नए हैं.

मुंबई की एकमात्र चिंता सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी को भरना होगा क्योंकि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर ने आज के खेल से बाहर कर दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स की चिंता है कि वे डेविड वार्नर, एनरिक नॉर्टजे और मुस्तफिजुर रहमान सहित अपने अधिकांश विदेशी सितारों के बिना होंगे. विदेशी खिलाडियों के नाम पर पंत के पास केवल सिर्फ टिम सीफर्ट और रोवमैन पॉवेल ही विकल्प हैं.

क्या मुंबई 15वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए दिल्ली की इस कमजोर टीम का पूरा फायदा उठा सकती है या ऋषभ पंत की टीम बाजी मार जायेगी? यहां हम आपके लिए लाये हैं DC vs MI मैच का हिंदी लाइव ब्लॉग, जहां आपको मिलेगी एक-एक बॉल की अपडेट.

दिल्ली ने जीता टॉस, मुंबई के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

मुंबई की पहले बल्लेबाजी शुरू, क्रीज पर रोहित और ईशान

IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत हो रही है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं.

मुंबई की सधी शुरुआत, 3 ओवर के बाद स्कोर 25/0

दिल्ली के खिलाफ मुंबई की सधी शुरुआत हुई है. कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बना कर क्रीज पर डटे हैं तो वहीं ईशान किशन ने अब तक 12 रन बनाए हैं.

मुंबई का स्कोर 4 ओवर के बाद 32/0

मुंबई का स्कोर 5 ओवर के बाद 48/0

मुंबई की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, पावरप्ले तक स्कोर 53/0

दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने धमाकेदार शुरुआत की है. मुंबई का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टिके हैं. रोहित शर्मा ने 2 छक्के और 3 चौके की मदद से अब तक 23 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बना लिए हैं. वहीं ईशान किशन ने भी 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 13 गेंदों पर 22 रन बनाए हैं.

मुंबई का स्कोर 7 ओवर के बाद 56/0

मुंबई का स्कोर 8 ओवर के बाद 65/0

मुंबई को पहला झटका, रोहित आउट

MI के कप्तान रोहित शर्मा 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका. रोहित ने 32 गेंदों में 41 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके भी जड़े.

मुंबई का स्कोर 9 ओवर के बाद 69/1

मुंबई का स्कोर 10 ओवर के बाद 79/1

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा

11वें ओवर में मुंबई को दूसरा झटका लगा है. बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका

मुंबई का स्कोर 11 ओवर के बाद 85/2

मुंबई का स्कोर 12 ओवर के बाद 91/2

मुंबई का स्कोर 13 ओवर के बाद 104/2

मुंबई का स्कोर 14 ओवर के बाद 114/2

तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है. तिलक ने अब तक 15 गेंदों में 22 रन बनाए हैं.

मुंबई को तीसरा झटका, तिलक आउट

चौथी नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में तिलक ने 3 चौके भी जड़े. दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने उन्हें चलता किया.

मुंबई का स्कोर 15 ओवर के बाद 118/3

मुंबई को चौथा झटका, पोलार्ड आउट

मुंबई का स्कोर 16 ओवर के बाद 123/4

ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका. कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई का स्कोर 17 ओवर के बाद 137/4

मुंबई का स्कोर 18 ओवर के बाद 148/4

MI का स्कोर 150 रन के करीब पहुंच गया है. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन डटे हुए हैं. ईशान ने अब तक 60 रन बनाए हैं. उनका साथ दे रहे हैं टिम डेविड.

मुंबई को 5वां झटका, टिम डेविड आउट

टिम डेविड 8 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. खलील अहमद ने उनका विकेट झटका.

मुंबई ने दिल्ली को दिया 178 रन का टारगेट

IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 178 रन का टारगेट दिया है. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा ईशान किशन (Ishan Kisan) ने 81 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 41 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 22 रनों की तेज पारी खेली. वहीं ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड का बल्ला आज नहीं चला और वो बस 3 रन बनाकर आउट हो गए.

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके.

दिल्ली का स्कोर 1 ओवर के बाद 12/0

मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले ओवर में ही दिल्ली ने 12 रन ठोके. ओपनर टिम सेफर्ट ने 2 चौका लगाया.

दिल्ली का स्कोर 2 ओवर के बाद 21/0

178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने तेज शुरुआत की है. ओपनर टिम सेफर्ट मुंबई के गेंदबाजों को अटैक कर रहे हैं.

दिल्ली का स्कोर 3 ओवर के बाद 30/0

दिल्ली के बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने में जुटे हैं. दिल्ली की टीम 10 के रनरेट से रन बना रही है. दोनों ओपनर्स क्रीज पर मौजूद हैं.

दिल्ली के ओपनर टिम सेफर्ट आउट

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. एम अश्विन ने उनका विकेट लिया.

मनदीप भी लौटे पवेलियन

तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे दिल्ली के बल्लेबाज मनदीप सिंह भी आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं. एम अश्विन ने ही उनका विकेट भी झटका.

कप्तान ऋषभ पंत भी आउट

दिल्ली को दो ओवर में तीसरा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत भी आउट हो गए हैं. टायमल मिल्स ने पंत को महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

दिल्ली का स्कोर 5 ओवर के बाद 40/3

ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है. दिल्ली के तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. क्रीज पर ओपनर पृथ्वी शॉ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ललित यादव मौजूद हैं.

दिल्ली का स्कोर 7 ओवर के बाद 58/3

तीन विकेट गिरने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज थोड़ा संभल कर खेल रहे हैं. ओपनर पृथ्वी शॉ क्रीज पर डटे हुए हैं. पृथ्वी ने अब तक 17 गेंदों में 30 रन बनाए हैं.

दिल्ली का स्कोर 9 ओवर के बाद 70/3

दिल्ली का रन रेट गिरा है. 9 ओवर में टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी जीत से 108 रन पीछे है.

दिल्ली को चौथा झटका

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मुंबई के बेसिल थंपी ने उनका विकेट लिया.

दिल्ली को 5वां झटका, रोवमेन पॉवेल आउट

मुंबई के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. एक ही ओवर में दो विकेट गिरे. पृथ्वी शॉ के बाद रोवमेन पॉवेल भी पैवेलियन लौट गए हैं. बेसिल थंपी ने ही उनका विकेट भी लिया.

दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 84 रन

दिल्ली को जीत के लिए 84 रनों की दरकार है. क्रीज पर ललित यादव और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.

शार्दुल ठाकुर लौटे पैवेलियन

दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने मैच पर शिकंजा कस लिया है. दिल्ला का छठा विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा. बेसिल थंपी ने उन्हें 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

दिल्ली का स्कोर 14 ओवर के बाद 113/6

14 ओवर के बाद दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 65 रनों की दरकार है.

दिल्ली का स्कोर 16 ओवर के बाद 137/6

दिल्ली को ललित यादव और अक्षर पटेल से उम्मीदें बरकरार है. दिल्ली को 4 ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिए. ललित 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दिल्ली का स्कोर 17 ओवर के बाद 150/6

दिल्ली को 18 गेंद में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. ललित यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली की जीत की उम्मीदें अभी भी कायम हैं.

दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है. अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए. वहीं ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रन की पारी खेली.

मुंबई की तरफ से बेसिल थंपी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं मुरुगन अश्विन ने अपने नाम 2 विकेट किया. टायमल मिल्स को भी एक विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2022,03:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT